श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद देव गिरि ने एनडीटीवी को बताया कि अब तक लगभग 1100 करोड़ रुपए का खर्च हो चुका है जो मंदिर निर्माण में किया गया है. उनका अनुमान है कि मंदिर के पूरे निर्माण के लिए कुल 1400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि वर्तमान में लगभग 3000 करोड़ रुपए उनके पास उपलब्ध हैं.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरा हो गया है और नए राम मंदिर के दर्शन आम लोगों के लिए शुरू हो चुके हैं. भक्तगण अब नए मंदिर की दीवारों के बीच आकर दर्शन कर रहे हैं. हालांकि, नए मंदिर में कुछ काम बाकी है, जैसे कि दूसरा तल का निर्माण, शिखर का काम, मूर्तियों की फिनिशिंग और पॉलिशिंग. भव्य प्रतिष्ठा के साथ, नए मंदिर में अन्नपूर्णा माता के लिए एक अलग मंदिर की स्थापना भी होगी. हनुमान जी का एक अलग मंदिर बनेगा. जहां सीता रसोई है वहां अन्नपूर्णा माता की स्थापना होगी. वहीं से आम लोगों को मंदिर का प्रसाद मिलेगा.उन्होंने जानकारी दी कि हम लोगों के पास करीब 3000 करोड़ रुपए अभी बचे हैं.
Also Read : मैरी कॉम ने अभी नहीं लिया है रिटायरमेंट, कहा- मेरी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया
स्वामी गोविंद देव गिरि ने बताया कि विदेशों से अब तक कोई भी दान प्राप्त नहीं हुआ है. उनके अनुसार, FCRA की सुविधा के अभाव के कारण विदेशों से दान नहीं लिया जा सका है. लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले 2-3 महीनों में विदेशों से भी दान आने की संभावना है.
इस महत्वपूर्ण कार्य में IIT रुड़की, IIT गुवाहाटी, IIT सूरत, IIT मुंबई, IIT कानपुर और अन्य IITs के विशेषज्ञों ने सहायता दी है. इसके बिना, मंदिर की सुरक्षा और निर्माण कार्य को संभावना ही नहीं थी, इस पर उन्होंने जोर दिया.
Also read : अभिनेत्री नोरा फतेही कन्नड़ इंडस्ट्री में अभिनय का दम दिखाएंगी