• Wed. Jan 22nd, 2025

    अरब सागर में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद भारतीय तटरक्षक बल के 2 पायलट लापता

    Helicopter

    भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह हादसा गुजरात के पोरबंदर तट से दूर अरब सागर में हुआ, जहां मदद के लिए गया कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर समुद्र में डूब गया. इस घटना में दो पायलट और एक गोताखोर सहित तीन लोग लापता हो गए हैं. हेलीकॉप्टर में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया गया है. अरब सागर में हेलीकॉप्टर का मलबा भी बरामद हुआ है. बचाए गए व्यक्ति, जो एक गोताखोर है, की हालत स्थिर बताई जा रही है.

    Also Read: Haryana: Student Mistaken For Cow Smuggler, Chased For 30 Km, Shot Dead

    तटरक्षक बल ने कहा है कि ये हादसा तब हुआ, जब अरब सागर में फंसे एक जहाज से मदद के लिए मैसेज भेजा गया. जहाज से लोगों को बाहर निकालना था और इस दौरान जब हेलीकॉप्टर उसके पास पहुंच रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया. फिलहाल लापता हुए दोनों पायलटों और गोताखोर की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. कोस्ट गार्ड ने चार जहाजों और दो एयरक्राफ्ट को सर्च ऑपरेशन के लिए लगाया है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तीनों लोगों को खोज लिया जाएगा. 

    Also Read: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के झुंड का फिर हमला, 3 साल की बच्ची की हत्या

    तूफानी मौसम में 67 लोगों की जान बचाने वाले भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टर का अरब सागर में हादसा

    भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “इंडियन कोस्ट गार्ड के अडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ने हाल ही गुजरात में तूफानी मौसम में 67 लोगों की जान बचाई थी. सोमवार रात 11.00 बजे उसे भारतीय झंडे वाले मोटर टैंकर हरी लीला जहाज पर सवार गंभीर रूप से घायल क्रू मेंबर्स की मेडिकल निकासी के लिए भेजा गया. ये जहाज पोरबंदर तट से 45 किमी दूर अरब सागर में था. जहाज के मास्टर से मदद के लिए गुजारिश की गई थी.”

    Also Read: झारखंड एक्साइज कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट के दौरान 11 अभ्यर्थियों की मौत

    बयान में कहा गया, “हेलीकॉप्टर में 4 लोगों का क्रू था. ऑपरेशन के दौरान हेलीकॉप्टर को मजबूरन समुद्र में लैंडिंग करनी पड़ी. एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया और बाकी के तीन लोगों की तलाश जारी है. हेलीकॉप्टर के मलबे को भी बरामद कर लिया गया है. यह घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के पास आ रहा था. वर्तमान में, भारतीय तटरक्षक बल ने सर्च ऑपरेशन के लिए चार जहाजों और दो विमानों को लगाया है.”

    Also Read: ‘भेड़ियों से प्रभावित जिलों में खुद कैंप करें वरिष्ठ अधिकारी’, बोले उत्तर प्रदेश के CM योगी

    गुजरात में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहा तटरक्षक बल

    गुजरात में इस वक्त भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इसकी वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. भारतीय तटरक्षक बल पोरबंदर और द्वारका में रेस्क्यू ऑपरेशन भी चला रहा है. यहां हेलीकॉप्टर के जरिए 33 लोगों को बचाया गया था. अभी तक तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के बीच 60 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है. 

    Also Read: 27 Dead in Andhra and Telangana Rains; Over 100 Trains Canceled

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “अरब सागर में हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के बाद भारतीय तटरक्षक बल के 2 पायलट लापता”
    1. you are in reality a just right webmaster The site loading velocity is incredible It seems that you are doing any unique trick In addition The contents are masterwork you have performed a wonderful task on this topic

    2. Somebody essentially help to make significantly articles Id state This is the first time I frequented your web page and up to now I surprised with the research you made to make this actual post incredible Fantastic job

    Comments are closed.