• Wed. Jan 22nd, 2025

    मदुरै: मैराथन दौड़ने के बाद 20 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत

    मदुरै: मैराथन दौड़ने के बाद 20 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत

    मदुरै में एक 20 साल के छात्र ने मैराथन में हिस्सा लिया था, और उसके दौड़ने के बाद उसे कार्डियक अरेस्ट हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। रविवार, 23 जुलाई को उसने मदुरै मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित रक्तदान जागरूकता के लिए होने वाले मैराथन में भी भाग लिया था। मृतक की पहचान कल्लाकुरिची के दिनेश कुमार के रूप में हुई है।

    Also Read: Iran bans film festival after publicity poster of actress without hijab surfaces

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक त्यागराजार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीई मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फाइनल वर्ष का छात्र था। मैराथन में हिस्सा लेने के एक घंटे बाद दिनेशकुमार की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद वह टॉयलेट चला गया। उसे बेचैन देखकर तुरंत अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया। उसे लाइफ सेविंग ट्रीटमेंट दी गई। लेकिन उसका ब्लड प्रेशर और पल्स काफी कम थी। अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और फिर उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा कि मैराथन में भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने जब वो बेचैन हुआ तो दौरे का लक्षण नोट किए थे।

    Also Read: ‘पागल’ गाने के व्यूज खरीदने के लिए बादशाह ने चुकाए थे 72 लाख रुपये

    वक्त रहते लक्षण पहचानें

    हार्ट अटैक के लक्षण को वक्त रहते पहचाना जरूरी है। जरा सी देरी दिनेशकुमार की तरह मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है। आइए जानते हैं इसके लक्षण।

    -हार्ट अटैक का सबसे प्राथमिक लक्षण होता है सीने में दर्द। सीने में प्रेशर, भारीपन या फिर कसाव महसूस होने लगता है। यह केवल केवल बाएं(left side ) तरफ नहीं होता बल्कि बिच में या दाए तरफ भी होता है। यह दर्द पेट के ऊपर की तरफ जाता है और कभी बाए हाथ या कंधे की तरफ जाता है। कई बार जबड़े या दांत में भी दर्द हो सकता है। यह दर्द चलने में बढ़ जाता है और आराम करने पर थोड़ा आराम मिलता है।

    -एक लक्षण में सांस की तकलीफ और पसीना आना भी होता है। कुछ लोगो को गैस होने की फीलिंग आती है।

    Also Read: Twitter renamed ‘X’

    Share With Your Friends If you Loved it!