• Tue. Nov 5th, 2024

    डोडा में फिर मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल

    Doda Encounter

    जम्मू संभाग के डोडा जिले में फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, जिले के कास्तीगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबल और आतंकवादियों के बीच आमना-सामना हो रहा है। देर रात दो बजे के करीब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डोडा के सरकारी अस्पताल में उन्हें प्रारंभिक उपचार दिया गया और अब उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से सेना के अस्पताल भेजा गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि सेना ने संदिग्ध गतिविधियां देखी। तुरंत तलाशी के दौरान आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती गोलीबारी के दौरान सेना के दो जवान घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में ऑपरेशन जारी है।

    Also Read: Son of Sharad Pawar’s Party Leader Crashes Speeding SUV Into Tempo While Allegedly Drunk

    डोडा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़, दो जवान घायल

    अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ कास्तीगढ़ इलाके के जद्दन बाटा गांव में देर रात करीब दो बजे शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षा खोज दलों पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी जारी थी।

    सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी में एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मियों की हत्या के बाद देसा और आसपास के वन क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

    Also Read: ओमान के बंदरगाह पर पलटा तेल टैंकर; 13 भारतीयों समेत 16 लापता, भारत ने भेजा यह मदद

    डोडा जिला करीब 15 साल पहले सामूहिक रूप से विशेष समुदाय के लोगों को बंधक बनाकर कई नरसंहार और कान व नाक काटने जैसी नृशंस आतंकी वारदातों का गवाह रहा है। इस जिले में पिछले दो माह में पांच से अधिक आतंकी वारदातें हो चुकी हैं।

    संदिग्धों के देखे जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही हैं। दशकों पुराने आतंकवाद का सफाया करने के बाद 2005 से 2021 के बीच अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहे जम्मू क्षेत्र में पिछले एक महीने में आतंकी हमलों में तेजी देखी जा रही है।

    Also Read: आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने पुणे जिलाधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

    Share With Your Friends If you Loved it!