• Sat. Oct 5th, 2024

    जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बड़े आतंकी हमले में सेना के 4 जवान हुए शहीद

    terrorist attack in JK

    जम्मू और कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सेना के 4 जवानों की शहादत हो गई है, जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, आतंकी गुरुवार को सेना की 2 गाड़ियों पर हमला करने के लिए पहुंचे थे और भारी हथियारों से सजीव घात को उत्पन्न किया. यह एक भयंकर घटना है जो देश को चौंका देने वाली है.

    Also Read: ‘सालार’ ने जीता ऑडियंस का दिल, प्रभास की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे लोग

    जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ‘कड़ी खुफिया जानकारी’ के आधार पर बुधवार रात को पुंछ के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में धेरा की गली के सामान्य इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. 21 दिसंबर की दोपहर लगभग तीन बजकर 45 मिनट पर ऑपरेशन साइट पर सेना के 2 वाहन पहुंचे, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस दौरान सेना के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन घायल बताए जा रहे हैं.

    Also Read: नए साल से पहले 39 रुपए सस्ता हुआ LPG सिलेंडर

    सैनिकों ने राजौरी में हुए आतंकी हमले का तुरंत दिया जवाब

    रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों ने हमले का तुरंत जवाब दिया है. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के 2 वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं.

    Also Read: Unveiling the Mysteries of Winter Solstice: A Celestial Marvel

    अधिकारियों ने इस मुठभेड़ के दौरान सैनिकों के आतंकवादियों से आमने-सामने की लड़ाई में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना है कि आतंकवादी सैनिकों के हथियार लेकर रफूचक्कर हो गए हैं.

    Also Read: 40 देशों में फैल चुका है कोविड का नया JN.1 वेरिएंट

    यह घात लगाकर किया गया हमला पिछले महीने राजौरी जिले के बाजीमल वन क्षेत्र के धर्मसाल बेल्ट में एक बड़ी गोलीबारी के बाद हुआ है, जिसमें दो कैप्टन सहित पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) क्वारी का एक शीर्ष कमांडर इस हमले का मास्टरमाइंड था. उसका सहयोगी नवंबर में दो दिनों तक चली मुठभेड़ में मारा गया था.

    Also Read: Karnataka second in active Covid-19 cases, decides to ramp up daily tests

    Share With Your Friends If you Loved it!