• Sat. Oct 5th, 2024

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

    Team India

    भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतने के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी जीत ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा। अपने खिलाड़ियों की कुछ बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने इस लक्ष्य को 39.5 ओवर में हासिल कर लिया।

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया

    भारत ने मुंबई के वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर सिमट गई थी। कंगारुओं के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली थी। 

    जवाब में भारत ने 39.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने लय में वापसी की और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंदों में 75 रन की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी 45 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 रन की नाबाद साझेदारी हुई। 

    इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब अगला वनडे रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 16 साल बाद हराया है।  

    दोनों के बीच इस मैदान पर पांच वनडे खेले गए हैं। इसमें से भारत ने तीन और ऑस्ट्रेलिया ने दो मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर वनडे में 2007 में हराया था। इसके बाद 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर भारत को शिकस्त दी थी। अब करीब 16 साल बाद भारत एकबार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!