• Wed. Jan 22nd, 2025

    जन्माष्टमी 2024: नंदोत्सव पर बांकेबिहारी मंदिर पीले रंग में सजेगा, उपहार लुटाए जाएंगे

    Banke Bihari Temple

    वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में 28 अगस्त को नंदोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को पीले रंग के कपड़े, फूल, पत्तियां और गुब्बारों से सजाया जाएगा।

    सेवायत इतिहासकार आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी के अनुसार, नंदोत्सव पर सुबह की शृंगार आरती से लेकर दोपहर की राजभोग आरती तक दधिकांधों का उत्सव मनाया जाएगा। इसमें सेवायत ठाकुरजी के पास से भक्तों पर नवजात लल्ला की छीछी स्वरूप हल्दी मिश्रित दही डालकर उन्हें पवित्र करेंगे।

    Also Read: Kolkata Doctor Case: छात्र संगठन आज खोलेंगे बंगाल सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट मार्च

    कृष्ण जन्म की प्रसन्नता में ठाकुरजी के सेवायतों और सेवकों द्वारा मंदिर परिसर में हर ओर उपहार लुटाए जाएंगे। नंदोत्सव की इस परंपरा के अनुसार, सेवायत विभिन्न प्रकार के उपहार, जैसे मिठाइयां, खिलौने, सिक्के और प्रसाद, हवा में उछालते हैं, जिन्हें चौक में मौजूद ब्रजवासी और श्रद्धालु बड़े उत्साह से बटोरते हैं। यह दृश्य भक्तों के बीच उल्लास और भक्ति का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है, जहां हर कोई श्रीकृष्ण के बाल रूप की लीला का आनंद लेते हुए उपहार प्राप्त करने की होड़ में शामिल होता है।

    Also Read: दिल्ली से लेकर केरल तक बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

    राधामाधव नगर में सोमवार को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास रामगोपाल उपाध्याय ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई। इस दौरान झांकी भी सजाई गई और महिलाओं ने बधाई गायन किया। बधाई सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। कथा व्यास ने बताया कि श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही वासुदेव और देवकी की बेड़ियां खुल गईं, कारागार के ताले टूट गए और पहरेदार सो गए। हर ओर आनंद का माहौल बन गया।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “जन्माष्टमी 2024: नंदोत्सव पर बांकेबिहारी मंदिर पीले रंग में सजेगा, उपहार लुटाए जाएंगे”
    1. Thank you for sharing this insightful article! I found the information really useful and thought-provoking. Your writing style is engaging, and it made the topic much easier to understand. Looking forward to reading more of your posts!

    Comments are closed.