• Sun. Jan 19th, 2025

    बिहार के सिंघम : IPS अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया जाएगा

    shivdeep-lande

    ऐसा लग रहा है कि बिहार पुलिस में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। बिहार के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे के भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफे की खबर सार्वजनिक होने के बाद यह धारणा और मजबूत हो रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या बिहार पुलिस शिवदीप लांडे के इस्तीफे को स्वीकार करेगी या किसी भी तरह उन्हें मनाने की कोशिश करेगी। इस खबर के लिखे जाने तक शिवदीप लांडे अभी भी ड्यूटी पर हैं। यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योंकि दरभंगा में ड्यूटी पर रहते हुए इस्तीफा देने वाली आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा अब तक अपने इस्तीफे के स्वीकृत होने का इंतजार कर रही हैं। उनके इस्तीफे को 45 दिन बीत जाने के बाद भी मंजूरी नहीं मिली है। ‘अमर उजाला’ ने इस मुद्दे पर उनसे बात भी की।

    Also Read : संगीतकार विपिन रेशमिया, हिमेश रेशमिया के पिता, 87 की उम्र में निधन

    बिहार के सिंघम : काम्या मिश्रा ने लंबी छुट्टी ले ली

    दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने 5 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए सरकार को पत्र भेजा था। हालांकि, लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं किया है। इस्तीफा भेजने के बाद से काम्या मिश्रा लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। उन्होंने इस्तीफा देते समय कहा था कि पारिवारिक कारणों के चलते वह यह कदम उठा रही हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। फिलहाल, वह मुख्यालय से इस्तीफे की स्वीकृति का इंतजार कर रही हैं।

    Also Read : लेबनान-सीरिया में पेजर ब्‍लास्‍ट: 18 की मौत, 3000 घायल

    इस्तीफा स्वीकार होने का इंतजार कर रही काम्या मिश्रा

    वही अपने इस्तीफे के सम्बंध में काम्या मिश्रा ने बताया कि वे अपना इस्तीफा मुख्यालय से स्वीकार होने का इंतजार कर रही है। फिलहाल अवकाश पर रहकर अपने परिवार से समय बिता रही है। दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि उनके इस्तीफा से समन्धित कोई जानकारी देने से इंकार कर दिया है।  सरकार को अपने इस्तीफे के आवेदन देने के बाद से अवकाश पर है। इधर, पूर्णिया आईजी कार्यालय ने आईपीएस शिवदीप लांडे के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। आईजी लांडे ने अपने इस्तीफ का लेटर भी पुलिस मुख्यालय भेज दिया है।

    Also Read : गाजियाबाद , सीएम योगी ने यहां एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाने की घोषणा की

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “बिहार के सिंघम : IPS अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर किया जाएगा”
    1. Somebody essentially lend a hand to make significantly articles Id state That is the very first time I frequented your website page and up to now I surprised with the research you made to make this actual submit amazing Wonderful task

    Comments are closed.