• Fri. Nov 22nd, 2024

    यूपी: बलरामपुर में तेंदुए ने ली बच्चे की जान, अगले दिन झाड़ी में पड़ा मिला शव

    Leopard

    उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक 9 साल के बच्चे की लाश मिली है. कहा जा रहा है कि उसे एक तेंदुआ ने घसीटकर जंगल में ले जाया था. उसकी लाश को सोहेलवा वन रेंज के धर्मपुर गांव के पास बरामद किया गया है.

    वन अधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि शरीफ नाम का यह बच्चा सोमवार को बकरियां चराकर गांव लौट रहा था तभी एक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे जंगल में ले गया. उन्होंने बताया कि उसका शव गांव के पास एक झाड़ी में मिला है.

    Also Read: Elevate Awareness on World Mountain Day

    जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने कहा कि शिकारी तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं और वन विभाग को उसे पकड़ने का निर्देश पहले ही दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी. बता दें कि पिछले महीने से अब तक इस इलाके में तेंदुए के हमले में छह बच्चों की मौत हो चुकी है जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है.

    Also Read: मोहन यादव कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

    बलरामपुर: ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ा

    अभी तीन महीने पहले यूपी के बिजनौर में भी तेंदुए ने दस साल के बच्चे पर हमला कर उसकी जान ले ली थी. तेंदुआ बच्चा को घसीट कर ले जा रहा था जिसे देखकर लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ उसे छोड़कर फरार हो गया था. इसके बाद ग्रामीण तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

    Also Read: New Blended-Wing Aircraft to Launch in 2030 with Futuristic Design

    यह घटना बिजनौर के एक गांव में रात करीब 8 बजे हुई थी. 10 साल का बच्चा दुकान से घर लौट रहा था. उसी समय तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया था. गांव वालों ने जब तक देखा और शोर मचाया, तब तक तेंदुआ बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर चुका था.

    Also Read: Kiara Advani Tops Google Searches in India for 2023

    Share With Your Friends If you Loved it!