• Sun. Jan 5th, 2025

    दिल्ली एयरपोर्ट पर बम की धमकी, ईमेल से मिला था मैसेज

    Delhi Airport

    दिल्ली से उड़ान भरने वाले दुबई जाने वाले विमान को ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बम की धमकी सोमवार सुबह 9:35 बजे मिली। 

    पुलिस ने आज बताया, “17 जून को सुबह 9:35 बजे, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) कार्यालय, आईजीआई एयरपोर्ट पर एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें दिल्ली से दुबई की उड़ान के अंदर बम होने की धमकी दी गई थी।”

    Also Read: मेरठ के वाटर पार्क में स्लाइडिंग करते समय बैंक मैनेजर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

    उन्होंने आगे बताया, “धमकी मिलने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पिछले हफ्ते दिल्ली के कई संग्रहालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जो बाद में फर्जी निकली।” अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में रेलवे म्यूजियम समेत करीब 10-15 म्यूजियमों को बम की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी।

    Also Read: Mumbai remains India’s most expensive city to live in: Survey

    दिल्ली में बम धमकी की घटनाओं पर पुलिस की कार्यवाही और सुरक्षा उपाय

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर, अधिकारियों ने पाया कि मेल एक ‘धोखा’ था और संग्रहालयों में कोई बम नहीं मिला। अनेक संस्थाएं; राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों और हवाई अड्डों को हाल ही में बम की झूठी धमकियाँ मिली हैं।

    Also Read: छत्तीसगढ़: नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, सुरक्षाबलों ने 8 को मार गिराया

    मई में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो कॉलेजों को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली थी। उसी महीने, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के 100 से अधिक स्कूलों को बम की झूठी धमकी मिली। इससे पहले, अप्रैल में, उच्च न्यायालय ने निजी स्कूलों में फर्जी बम धमकी ईमेल घटनाओं पर दिल्ली सरकार से विस्तृत स्थिति रिपोर्ट मांगी थी।

    17 मई को, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में बम विस्फोट की धमकियों के संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक स्थिति रिपोर्ट दायर की और कहा कि प्रत्येक जिले में, आईजीआई हवाई अड्डे, रेलवे और मेट्रो में भी पांच बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) तैनात किए गए हैं और 18 बम डिटेक्शन टीमें (बीडीटी) तैनात हैं। 

    Also Read: Kanchanjunga Express collision: Death toll increases to 15; resuce operations underway

    Share With Your Friends If you Loved it!