• Mon. Dec 23rd, 2024

    तेलंगाना: गले में चॉकलेट फंसने से 8 साल के बच्चे की मौत

    तेलंगाना के वारंगल शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आठ साल के एक बच्चे की चॉकलेट खाने के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चॉकलेट उसका पिता विदेश से लाया था. इस घटना की तेलंगाना ही नहीं पूरे देश में चर्चा है. 

    गौरतलब है कि आठ साल का संदीप सिंह चॉकलेट खा रहा था. इसी दौरान उसके गले में चॉकलेट का एक टुकड़ा फंस गया. इससे संदीप छटपटाने लगा. काफी प्रयास के बाद भी चॉकलेट का टुकड़ा न गले के नीचे उतरा और न ही मुंह के बाहर ही निकला. बेटे की बिगड़ती हालत देखकर परिवार आनन-फानन उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

    बच्चे के गले में अटका 5 रुपये का सिक्का

    तेलंगाना जैसी ही घटना इसी साल जून में यूपी के चित्रकूट में सामने आई थी. यहां कर्वी निवासी आनंद किशोर चौधरी के 4 वर्षीय बालक की आहार नली में 5 रुपये का सिक्का फंस गया था.

    परिवार ने 3 दिन तक डॉक्टरों के चक्कर काटे. सिक्का न निकलने पर परिजन बच्चे को लेकर मध्य प्रदेश के सतना जिला अस्पताल पहुंचे. यहां शिशु रोग चिकित्सक ने बच्चे के गले में फंसे सिक्के को निकालकर परिजनों को एक बड़ी राहत दी थी.

    जिले के डॉक्टरों ने खड़े कर दिए हाथ

    बता दें कि बच्चे ने खेल-खेल में 5 रुपये का सिक्का निगल लिया था. जिसके चलते उसके गले में दर्द और भोजन निगलने में परेशानी बनी हुई थी. कर्वी और बांदा के डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तो परिवार बच्चे को सतना जिला अस्पताल लेकर पहुंचा.

    Share With Your Friends If you Loved it!