• Wed. Jan 22nd, 2025

    “INDIA” नाम भारत ने छोड़ा तो पाकिस्तान ठोक सकता है दावा

    india and pakistan

    ‘जी-20 सम्मेलन’ के दौरान आयोजित रात के खाने के लिए भेजे गए न्योते पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखे जाने के बारे में एक नई विवाद चरम पर है। विपक्ष ने चिंता जताई है कि वर्तमान मोदी सरकार संविधान से भी “INDIA” शब्द को हटा सकती है। विपक्ष का आरोप है कि यह सब केवल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि विपक्ष ने अपने संघटन का नाम “INDIA” रख दिया है।

    इस बीच, बीजेपी के कई नेताओं ने कहा है कि अगर नाम बदला जाता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। इन सभी विवादों के बीच, पाकिस्तान से एक खबर आई है कि अगर भारत अपने पूराने नाम “INDIA” को छोड़ देता है, तो पाकिस्तान इसे अपना सकता है। हालांकि, सरकारी स्तर पर ऐसा कुछ घोषित नहीं किया गया है, लेकिन देशों के नामों के संबंध में यह बहस और चर्चाएं पहले भी काफी दिलचस्प रही हैं।

    पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा गया है कि अगर भारत INDIA नाम को छोड़ देता है तो पाकिस्तान इस पर अपना दावा ठोंक सकता है। हालांकि, यह भी बता दें कि पाकिस्तान के संस्थापक रहे मोहम्मद अली जिन्ना ने देश के विभाजन के समय INDIA नाम पर आपत्ति जताई थी। दूसरी तरफ काफी समय से पाकिस्तान में राष्ट्रवादी गुट INDIA नाम पर दावा ठोंकते रहे हैं क्योंकि INDIA नाम सिंधु नदी के अंग्रेजी नाम INDUS से आया है और मौजूदा समय में यह नदी पाकिस्तान में ही बहती है।

    India and Pakistan

    Also Read: गाजियाबाद: कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत, पिता की गोद में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

    INDIA नाम का इतिहास

    साल 1947 में जब दोनों देशों का बंटवारा होना था और बाकी प्रक्रियाएं चल रही थीं तो एक कार्यक्रम में मोहम्मद अली जिना को पाकिस्तान के गर्वनर जनरल और लॉर्ड माउंटबेटन को भारत के गवर्नर जनरल की हैसियत से बुलाया गया था। इस दौरान कहीं ‘INDIA’ लिखा देख जिन्ना भड़क गए और उन्होंने माउंटबेटन को चिट्ठी लिखी। इसमें जिन्ना ने लिखा, ‘यह अफसोस की बात है कि हिंदुस्तान ने INDIA शब्द अपना लिया है जो निश्चित रूप से भ्रामक है।’

    विभाजन से पहले, ‘यूनियन ऑफ इंडिया’ नाम पर मुस्लिम लीग ने भी आपत्ति जताई थी। संविधान सभा में भी ‘इंडिया’ नाम को लेकर खूब बहस हुई थी। हालांकि, किसी एक नाम पर सहमति नहीं मिलने के बाद ही तय हुआ कि ‘इंडिया’ और ‘भारत’ दोनों नामों का उपयोग किया जाएगा। इसीलिए संविधान में ‘INDIA that is BHARAT’ लिखा गया है।

    Also Read: Celebrate World Samosa Day with Irresistible Samosas

    Share With Your Friends If you Loved it!