• Thu. Jan 23rd, 2025

    केंद्रीय कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी! एक और भत्ते पर मंथन कर रही सरकार

    salary

    7th Pay Commission Latest Updates: सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर खुशखबरी मिलने वाली है.

    दिवाली बोनस और डीए और टीए में भी वृद्धि के बाद कर्मचारियों के एक और भत्ते में बढ़ोतरी हो सकती है. 

    लंबे इंतजार के बाद, साल 2021 में सरकारी कर्मचारियों को कई बार खुशखबरी मिली है.

    पहले डीए में 11% की बढ़ोतरी के बाद, कर्मचारियों को दिवाली बोनस के साथ डीए और टीए में भी इजाफा मिला है.

    इसके साथ ही पहले का बकाया महंगाई भत्ता भी जोड़ कर मिल रहा है.

    अब केंद्रीय कर्मचारियों के एक और भत्ते पर चर्चा चल रही है जिसका फायदा उन्हें जनवरी से मिल सकता है. 

    केंद्रीय कर्मचारियों को 28 फीसदी DA मिल रहा है.

    जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 की तीन किस्त का भुगतान किया जा चुका है.

    इसमें जुलाई 2021 में बढ़ने वाला 3 फीसदी DA और जोड़ लिया जाए तो 31 फीसदी पहुंच जाएगा.

    यह बढ़ोतरी हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA में की जाएगी जिससे सैलरी में बंपर इजाफा होगा.

    कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने की मांग पर मंथन भी शुरू

    वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) को लागू करने की मांग पर मंथन भी शुरू कर दिया है.

    आपको बता दें कि इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा गया है.

    इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जनवरी 2021 से कर्मचारियों को एचआरए का लाभ मिल जाएगा.

    एचआरए मिलते ही इन कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा. 

    इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने सरकार से 1 जनवरी, 2021 से HRA लागू करने की मांग की है.

    नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, महंगाई भत्ते के एरियर को लेकर भी चर्चा जारी है.

    सरकार से मांग की गई है कि 18 महीने के एरियर का भुगतान होना चाहिए.

    सरकार चाहे तो इसमें नेगोशिएट कर सकती है. 

    केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) ही नहीं बढ़ेगा.

    बल्कि दूसरे अलाउंस भी इजाफा होना तय है. इसमें ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) शामिल हैं.

    वहीं, रिटायरमेंट के लिए प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी बड़ा इजाफा होने की उम्मीद है.

    ऐसा इसलिए है क्योंकि, महंगाई भत्ता बढ़ने का असर इन सभी अलाउंसेज पर पड़ता है.

    Share With Your Friends If you Loved it!