• Sun. Dec 22nd, 2024

    मध्य प्रदेश: सीएम मोहन PSC में चयनित 686 अफसरों को देंगे नियुक्ति पत्र

    मोहन यादव

    25 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रवींद्र भवन, भोपाल में, मध्य प्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2019-2020 के चयनित 686 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। इस आयोजन में, नवनियुक्त अधिकारियों के साथ सीधा संवाद भी होगा और साथ ही, सरकार के विज़न से भी अवगत कराया जाएगा। सरकार ने बताया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को उत्साहित करना है और नए अधिकारियों को अच्छे शासन, सतत विकास की प्रतिबद्धता, और मध्य प्रदेश शासन के विचार से अवगत कराना है।

    किस कैटेगरी से कितने अधिकारी

    मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को जिन 686 पीएससी में चयनित अधिकारियों को  नवनियुक्त प्रमाण पत्र सौंपेंगे उनमें से 187 अनारक्षित, 157 अन्य पिछड़ा वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, 150 अनुसूचित जनजाति और 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हैं.

    Also Read : सिग्नल चेक करने गए 3 कर्मचारियों को लोकल ट्रेन ने कुचला

    इन विभागों में होंगे तैनात

    ये नवनियुक्त अधिकारी वाणिज्यिक कर विभाग (वाणिज्यिक कर, पंजीयन, आबकारी), वित्त विभाग, कार्मिक विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, गृह विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, श्रम विभाग, जनसम्पर्क विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारिता विभाग एवं जेल विभाग में पदस्थ होंगे.

    Also Read : मीरा रोड पर सनातन यात्रा को लेकर बवाल

    लक्ष्य प्राप्ति में आई कठिनाइयों की भी देंगे जानकारी

    कार्यक्रम में प्रदेश की विगत 20 वर्षों की प्रगति यात्रा एवं प्रमुख सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों का प्रस्तुतिकरण होगा. मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों से सीधे संवाद के अतिरिक्त अभ्यर्थी अपनी सफलता और लक्ष्य प्राप्ति में आई कठिनाइयों की जानकारी देंगे. कार्यक्रम के अंतर्गत सुशासन के आयाम विषय पर विशेषज्ञ द्वारा अपना वक्तव्य प्रदान किया जाएगा. गुड गवर्नेंस के साथ टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस, सी.एम. हेल्पलाइन एवं अन्य तकनीकी इंटरवेंशन के विषय पर भी उद्बोधन होगा, जो कि नवागत अधिकारियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा.

    Also Read : रोहन बोपन्ना ने 43 वर्ष में ऑस्ट्रेलियन सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया

    Share With Your Friends If you Loved it!