• Wed. Nov 6th, 2024

    अघोषित बिजली कटौती से नाराज CM योगी ने ऊर्जा मंत्री और अफसरों को किया तलब, कहा- DM करें मॉनिटरिंग, तत्काल बदलें ट्रांसफॉर्मर

    Electricity supply in UP

    भीषण गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अघोषित बिजली कटौती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज सहित अन्य अफसरों को तलब किया. मुख्यमंत्री ने बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए रोस्टर के मुताबिक बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि शहर में 24, तहसील पर 22, ग्रामीण इलाके में हर हाल में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बिजलीकर्मी हर एक फाल्ट को तत्काल अटेंड करें, जरूरत पड़े तो बिजली खरीदे बिजली, पैसों की कोई कमी नही. उन्होंने सभी जिलों के DM को कंट्रोल रूम बनाकर कर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया है. दरअसल, कई जिलों से आ रही लगातार बिजली कटौती की शिकायतों पर मुख्यमंत्री का गुस्सा फुट पड़ा. उन्होंने ऊर्जा मंत्री और अफसरों को तलब करते हुए कहा कि इसके जिम्मेदारी और जवाबदेही तय होनी चाहिए.

    CM Yogi Aditynath

    मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदेश में अंधाधुंध अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताते हुए ऊर्जा मंत्री और पावर कारपोरेशन के चेयरमैन को कहा कि फीडरवाइज अफसरों की जवाबदेही तक की जाए. ट्रांसफॉर्मर ख़राब होने पर उन्हें तत्काल बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित हो. अगर बिजली खरीदनी पड़े तो खरीदें, पैसों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने सभी जिलों के डीएम को कंट्रोल रूम बनाकर निर्बाध बिजली आपूर्ति की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए.

    Share With Your Friends If you Loved it!