• Sun. Nov 24th, 2024

    रसोई गैस के बाद कमर्शियल LPG सिलेंडर 158 रुपये हुआ सस्ता

    LPG सिलेंडर

    रसोई गैस के बाद, अब सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडरों के मूल्यों में भी कटौती की है. इस नए मूल्य को आज से लागू किया गया है. 1 सितंबर 2023 से, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर कीमत में 158 रुपये की घटाव किया गया है. परंतु कुछ दिन पहले, रसोई गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की जा चुकी थी.

    Also Read: US state of Georgia officially declares October as ‘Hindu Heritage Month’

    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों (OMC) के मुताबिक, अब एलपीजी उपभोक्ताओं को 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत के लिए नई दिल्ली में 1,522 रुपये देने होंगे. वहीं कोलकाता में 19 किलो एलपीजी गैस की कीमत 1636 रुपये, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर प्राइस 1482 रुपये और चेन्नई में एलपीजी 19 किलो गैस सिलेंडर की कीमत 1695 रुपये हो चुकी है.  

    Also Read: Elon Musk ने किया ऐलान, X पर मिलेगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा

    गौरतलब है कि सरकार ने महिलाओं को तोहफा देते हुए रक्षाबंधन से एक दिन पहले घरेलू गैस की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत में 400 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी. 

    Also Read: Viacom18 wins BCCI media rights for both digital and television broadcast

    घरेलू गैस सिलेंडर प्राइस 

    • नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है
    • कोलकाता में 14.2 किलो सिलेंडर 929 रुपये में बिक रहा है
    • मुंबई में रसोई गैस की कीमत 902.50 रुपये प्रति सिलेंडर है
    • चेन्नई में घरेलू गैस की कीमत 918.50 रुपये हो चुकी है

    Also Read: जम्मू-कश्मीर में दशकों से फरार आठ आतंकवादी गिरफ्तार

    Share With Your Friends If you Loved it!