• Mon. Dec 23rd, 2024

    ‘7 साल जितना करना था, कर लिया’, रवि शास्त्री ने कहा- मेरा कोचिंग करियर अब खत्म

    रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. विदेश में भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में टेस्ट क्रिकेट मे अच्छा प्रदर्शन किया. पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो गया. उनकी जगह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कमान सौंपी गई है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट शास्त्री ने फिर से कोचिंग के क्षेत्र में नहीं लौटने की बात कही और कहा कि वे बाहर से ही खेल का मजा लेंगे. मालूम हो कि शास्त्री ने फिर से कमेंट्री शुरू कर दी है. वे लंबे समय तक कमेंट्री करने के बाद भारतीय टीम के कोच बने थे. उनकी और विराट कोहली की बॉन्डिंग भी बेहद अच्छी रही थी.

    रवि शास्त्री ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत के दौरान कहा, कोचिंग का मेरा करियर खत्म हो गया है. 7 साल जितना करना था, मैंने कर लिया. अगर मैं कुछ कोचिंग करूंगा, तो यह जमीनी स्तर पर होगा, जिसके लिए मेरी एक कंपनी है, जो इसे कर रही है. मैं उसमें भाग लूंगा. नहीं तो एक कोच के रूप में मेरा समय समाप्त हो गया है. अब मैं खेल को दूर से देखूंगा और इसका मजा लूंगा. मालूम हो कि कुंबले के हटने के बाद शास्त्री को मौका मिला था.

    हार से हुई थी विदाई

    पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. सुपर-12 में टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इस कारण टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं कर सकी थी. ऐसे में रवि शास्त्री के कार्यकाल का अंत निराशाजनक रहा था. इसके बाद विराट कोहली ने भी कप्तानी छोड़ दी थी. अब रोहित शर्मा के पास टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट की कमान है

    मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने हैं. 13 नवंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है. पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!