अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्योहार है. दिल्ली सरकार 2014 में 69 जगह पर छठ पूजा मनाती थी. इसपर 2.5 करोड़ रुपए खर्च करती थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि इस साल दिल्ली में 1100 जगहों पर सार्वजनिक तौर र छठ पूजा की जाएगी. इतना ही नहीं केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सरकार छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी. केजरीवाल ने कहा कि 2 साल से कोरोना के चलते सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा करने पर रोक थी. लेकिन इस बार सरकार ने धूमधाम से छठ पूजा करने का फैसला किया है.