• Wed. Jan 22nd, 2025

    देवेंद्र फडणवीस बने डेप्‍युटी सीएम महाराष्‍ट्र के

    महाराष्‍ट्र के राजनीत‍ि संकट ( Maharashtra Political Crisis) के बीच श‍िवसेना के बागी व‍िधायक एकनाथ श‍िंदे (Eknath Shinde Maharashtra सीएम) ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री (सीएम) के रूप में शपथ ली। एकनाथ श‍िंदे ने दिवंगत शिवसेना नेताओं बाल ठाकरे और आनंद दिघे को श्रद्धांजलि देकर शपथ लेने की शुरुआत की। उनके समर्थकों ने शिंदे और फडणवीस के शपथ ग्रहण खत्म होने के बाद नारेबाजी की। वहीं राजभवन में ‘भारत माता जय, फडणवीस तुम आगे बढ़ो हम तुम्‍हारे साथ हैं’ के नारे लगाए गए।

    राजभवन में गुरुवार शाम 7:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोज‍ित क‍िया गया। इस दौरान महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत स‍िंह कोश्‍यारी ने एकनाथ श‍िंदे को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ द‍िलाई। इसके बाद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ द‍िलाई। वहीं बाद में दोनों पक्षों के विधायकों को समायोजित करने के लिए मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!