• Thu. Dec 26th, 2024

    ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइलों का मार्च तक निर्यात शुरू करेगा भारत

    ब्रह्मोस

    डीआरडीओ प्रमुख ने बताया कि 307 ATAGS बंदूकों का निर्माण ब्रह्मोस सुपरसॉनिक भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम जैसी निजी क्षेत्र की कंपनियां कर रही हैं। उनके लिए भी इस वित्तीय वर्ष के अंत तक विदेश से ऑर्डर आ सकते हैं। 

    Read also:टीएमसी ममता बनर्जी ने दिया कांग्रेस को अल्टीमेटम

    रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की कड़ी कदमाकड़ी: ब्रह्मोस सुपरसॉनिक मिसाइल का निर्यात मार्च तक

    भारत की रक्षा क्षेत्र में पूरी तरह आत्मनिर्भर बनने की कोशिश में जल्द ही एक और उपलब्धि जुड़ने वाली है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआडीओ) इस साल मार्च तक ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल का निर्यात शुरू कर देगा। डीआरडीओ प्रमुख समीर वी. कामत ने खुद इसकी पुष्टि की है। 

    ‘कुछ और देशों ने भी दिखाई ब्रह्मोस के लिए रुचि’

    डीआरडीओ चेयरमैन ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के लिए फिलीपींस के अलावा अन्य देशों ने भी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि निर्यात के लिए तैयार ATAGS के सारे ट्रायल पूरे हो चुके हैं। मेरा अनुमान है कि 31 मार्च से पहले ही इसके लिए ऑर्डर दिया जाएगा।

    Read Also: अयोध्या में बनेंगे 13 और नए मंदिर

    उन्होंने बताया कि डीआरडीओ की तरफ से अब तक जिन हथियारों का उत्पादन हो रहा है, उन्हें जल्द ही सेना के तीनों अंगों में शामिल किया जाएगा। कामत ने बताया कि LCA Mk-1A, अर्जुन एमके-1ए, QRSAM के अलावा हमारी कुछ और मिसाइलें जल्द ही सेना का हिस्सा बनेंगी।

    Read also:Bopanna Win: Maiden Australian Open Final as World No.1

    विश्व भर में ब्रह्मोस की लोकप्रियता: नए ग्राहकों की तलाश में डीआरडीओ

    डीआरडीओ चेयरमैन ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल के लिए फिलीपींस के अलावा अन्य देशों ने भी रुचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि निर्यात के लिए तैयार ATAGS के सारे ट्रायल पूरे हो चुके हैं। मेरा अनुमान है कि 31 मार्च से पहले ही इसके लिए ऑर्डर दिया जाएगा।

    Read also:अयोध्या में बनेंगे 13 और नए मंदिर

    Share With Your Friends If you Loved it!