• Wed. Apr 2nd, 2025

    ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अग्निहोत्री सम्मानित, बोले- अपकमिंग फिल्म में ‘दिल्ली फाइल्स’ के बाद ‘वैक्सीन’: खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान समारोह

    पार्श्वगायक किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर उनकी जन्मस्थली खंडवा में राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह में सम्मानित हुआ। यह सम्मान वर्ष 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा, 2020 के लिए गीत लेखक अमिताभ भट्टाचार्य और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री मिला। सम्मान मप्र सरकार में संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने दिया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाइव जुड़कर संबोधन दिया।

    मंच से अग्निहोत्री ने कहा- मेरे निर्देशन में किशोर दा का अहम योगदान रहा है। उनकी जन्मभूमि पर आकर गौरवान्वित हूं। द कश्मीर फिल्म को लेकर कहा- फिल्म बनाते समय बाॅलीवुड के कई लोगों ने कहा- इसे कौन देखेंगा। लेकिन काफी प्यार मिला। अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स होगी। इसके अलावा देश की महिलाओं पर समर्पित अगले 15 अगस्त को वैक्सीन पर फिल्म रिलीज होगी, जो कि तैयार हो चुकी है।

    Share With Your Friends If you Loved it!