• Sun. Apr 20th, 2025

    कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे साउथ सुपरस्टार थलपति, विजय के खिलाफ फतवा जारी, जानें क्या है मामला

    vijay thalapathy

    ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रमुख मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने तमिल फिल्म स्टार से नेता बने विजय और उनकी पार्टी तमिलनाडु विजय कार्तिक (TVK) के खिलाफ फतवा जारी किया है। बुधवार को एएनआई से बात करते हुए रजवी बरेलवी ने विजय पर यह कहते हुए निशाना साधा कि वह अपनी फिल्मों में मुस्लिम समुदाय को गलत तरीके से पेश करते हैं और ऐसे लोगों को इफ्तार पार्टी में बुलाते हैं जो शराब और जुए जैसी बुराइयों में लिप्त हैं।

    रजवी का कहना था कि विजय ने एक राजनीतिक पार्टी बनाई और मुसलमानों के साथ मेलजोल भी दिखाया, लेकिन फिल्मों में उन्होंने मुसलमानों को आतंकवाद से जोड़कर नकारात्मक छवि पेश की। इसके अलावा, इफ्तार पार्टी में ऐसे लोगों को बुलाया गया जो इस्लामिक मूल्यों के खिलाफ हैं।

    Also Read: ट्रंप का दावा: चीन से बेहतर सौदा करेंगे, कोई टक्कर नहीं दे सकता

    क्यों जारी हुआ फतवा थलपति विजय के खिलाफ?

    उन्होंने आगे बताया कि इन कारणों से तमिलनाडु के सुन्नी मुसलमानों में विजय को लेकर नाराज़गी है और उन्होंने फतवे की मांग की थी। इसलिए उन्होंने यह फतवा जारी किया कि मुसलमानों को विजय का समर्थन नहीं करना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में विजय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। बुधवार को कोर्ट ने इस अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की।

    Also Read : राजस्थान चूका, स्टार्क ने पलटा मैच; पहला सुपर ओवर रोमांचक

    सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 के कुछ प्रावधानों पर अंतरिम रोक लगाने का संकेत दिया है और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर चिंता जताई है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट हिंसा के मुद्दे पर फैसला लेगी।

    सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सुझाव दिया कि कुछ प्रावधानों को बरकरार रखा जा सकता है, जैसे वक्फ संपत्ति विवाद में कलेक्टर की भूमिका और वक्फ बोर्ड में पदेन गैर-मुस्लिम सदस्य। कोर्ट ने कहा कि वह ऐसा अंतरिम आदेश पारित करने पर विचार कर रही है जो सभी पक्षों के हितों को संतुलित करे।

    Also Read: किरदारों को सच्चाई से पेश करने में माधवन बने हीरो नंबर वन, आज ‘केसरी 2’ में दिखेंगे अलग किरदार में

    Share With Your Friends If you Loved it!