• Sun. Nov 24th, 2024

    ऑपरेशन अजय : इजराइल से वापस लौटा भारतीयों का पहला जत्था

    ऑपरेशन अजय

    ऑपरेशन अजय इजराइल से छात्रों सहित करीब 200 भारतीयों का पहला जत्था एक चार्टेड विमान से शुक्रवार तड़के दिल्ली पहुंच गया। हमास आतंकवादियों द्वारा पिछले शनिवार को इजराइल पर हमलों के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था, जिसके परिणामस्वरूप स्वदेश वापसी के इच्छुक लोगों को वापस लाने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय शुरू किया।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बृहस्पतिवार को कहा था कि इजराइल में फिलहाल करीब 18 हजार भारतीय जबकि वेस्ट बैंक में करीब एक दर्जन और गाजा में तीन से चार भारतीय रह रहे हैं। पश्चिम बंगाल के निवासी और इजराइल के बीरशेबा में ‘बेन-गुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ द नेगेव’ में पीएचडी के प्रथम वर्ष के छात्र सुपर्नो घोष विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे भारतीय समूह का हिस्सा हैं।

    Also Read : Israel-Palestine War: Death Toll Crosses 3,000, Gaza Border Finally Sealed

    केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिल्ली हवाई अड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।

    उन्हें हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और कुछ लोगों से हाथ मिलाते हुए कहा, ‘घर में स्वागत है।’ 2019 से इजराइल में रह रहे शोधकर्ता शाश्वत सिंह दिल्ली पहुंचे, अपनी पत्नी के साथ। “हम हवाई हमले की सूचना देने वाले सायरन की आवाज सुनकर उठे,” उन्होंने “पीटीआई-भाषा” को बताया। मध्य इजराइल में हमें रहना है। मैं नहीं जानता कि ये लड़ाई कैसी होगी…।वहां मैं कृषि क्षेत्र में अध्ययन कर रहा हूँ।“

    सिंह ने कहा, ‘भारतीयों को सुरक्षित निकालना एक सराहनीय कदम है।’ हमें उम्मीद है कि शांति बहाल होगी और हम काम पर वापस आ जाएंगे। भारत सरकार ने ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल में भारतीय दूतावास दोनों के प्रति हमारी आभारी हैं।“

    Also Read :Bengaluru woman cancels cab ride, flooded with pornographic content

    उन्होंने कहा, ‘हम अस्थायी शिविरों में थे। इजराइली सरकार ने हर जगह शिविर बनाए हुए थे, इसलिए हम सुरक्षित थे।” छात्र दीपक ने बताया, ‘हमने शनिवार को सायरन की आवाजें सुनीं। जब हमले होते थे हम आवाज सुन सकते थे। इजराइली अधिकारी हमें एहतियात बरतने के दिशा- निर्देश दे रहे थे। लगातार हमले हो रहे थे। मैं घर वापस आकर बहुत खुश हूं लेकिन वहां (इजराइल) फंसे हमारे दोस्तों के लिए दुखी भी हूं।’

    छात्र ने संवाददाताओं को बताया कि सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया बहुत सहज थी। इजराइल से आए भारतीयों के पहले जत्थे में शामिल पश्चिम बंगाल की एक अन्य निवासी दुती बनर्जी ने कहा कि वहां स्थिति काफी खराब और अस्थिर है।

    Also Read: IND vs AFG: Wasim Jaffer Brutally Trolls Michael Vaughan With “Why Empty Seats In Paris” Post

    Share With Your Friends If you Loved it!