• Tue. Nov 5th, 2024

    यूएन महासभा: फ्रांस के राष्ट्रपति ने UNSC में भारत की स्थायी सीट का समर्थन किया

    President of France

    संयुक्त राष्ट्र महासभा में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सुरक्षा परिषद में विस्तार की वकालत करते हुए भारत को स्थायी सीट देने का समर्थन किया है। अपने संबोधन में मैक्रों ने कहा, “फ्रांस, सुरक्षा परिषद के विस्तार के पक्ष में है और जर्मनी, जापान, भारत और ब्राजील को स्थायी सदस्य होना चाहिए।” उन्होंने अफ्रीका के दो देशों को भी सुरक्षा परिषद में प्रतिनिधित्व देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

    Also Read:Devotee Alleges Presence of Tobacco in Tirupati Laddu, Shares Video Amid Animal Fat Controversy

    इससे पहले अमेरिका समेत कई प्रमुख राष्ट्र भी भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट देने का समर्थन कर चुके हैं। हाल ही में, अमेरिकी राजदूत लिंडा थॉमस ने भारत, जापान और जर्मनी को स्थायी सदस्यता देने का समर्थन किया था। साथ ही, उन्होंने अफ्रीका के दो देशों को स्थायी सीट और अन्य अफ्रीकी देशों को अस्थायी सदस्यता देने की मांग की थी।

    Also Read: Hindus Go Back: BAPS Temple In Sacramento Vandalised Week After New York Desecration

    हालांकि, अमेरिका ने ब्राजील की स्थायी सीट पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन कैरिबियाई और लैटिन अमेरिकी देशों को जगह देने का समर्थन किया। भारत, लंबे समय से सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग कर रहा है, और अब उसकी बढ़ती वैश्विक महत्ता को देखते हुए कई देश इस समर्थन में सामने आ रहे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    6 thoughts on “यूएन महासभा: फ्रांस के राष्ट्रपति ने UNSC में भारत की स्थायी सीट का समर्थन किया”
    1. Fantastic blog! Do you have any tips and hints for aspiring
      writers? I’m hoping to start my own website soon but I’m a little lost on everything.
      Would you recommend starting with a free platform like WordPress or
      go for a paid option? There are so many choices out there that I’m completely
      confused .. Any suggestions? Bless you!

    Comments are closed.