• Tue. Mar 4th, 2025

    पिनाका रॉकेट सिस्टम दुश्मनों के लिए काल, भारत 10,200 करोड़ रुपये का गोला-बारूद खरीदेगा

    पिनाका रॉकेट सिस्टम।

    भारत सरकार हाल ही में देश की सेना को आधुनिक बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है। इसी प्रयास के तहत, सरकार ने एक महत्वपूर्ण हथियार खरीद को मंजूरी दी है। सूत्रों के अनुसार, पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए बड़ी मात्रा में गोला-बारूद खरीदे जाने की स्वीकृति दी गई है। इस खरीद पर कुल 10,200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे पिनाका रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता और अधिक बढ़ेगी।

    Also Read : सुप्रीम कोर्ट ने मैनुअल तरीके से सीवर सफाई पर दिल्ली समेत इन 6 महानगरों में लगाई रोक

    सेनाध्यक्ष ने भी दी थी जानकारी

    सूत्रों के अनुसार, सरकार ने संभवतः पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए 10,200 करोड़ रुपये की लागत से गोला-बारूद खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले भारतीय सेना के प्रमुख, जनरल उपेंद्र द्विवेदी, ने भी जानकारी दी थी कि पिनाका से जुड़े दो अनुबंधों को मौजूदा वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले अंतिम रूप दिया जाएगा। अब सूत्रों का कहना है कि इस खरीद को स्वीकृति मिल गई है।

    Also Read : एलएलसी टेन10 नीलामी लाइव: आइकॉन खिलाड़ियों की बोली पूरी

    पिनाका रॉकेट सिस्टम की विशेषता क्या है?

    पिनाका रॉकेट सिस्टम भारतीय सेना के सबसे महत्वपूर्ण हथियारों में से एक मानी जाती है। यह एक मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम है, जिसे उन्नत नेविगेशन और नियंत्रण प्रणाली से सुसज्जित किया गया है। गौरतलब है कि इस रॉकेट सिस्टम को पुणे स्थित DRDO की दो प्रमुख प्रयोगशालाओं, ARDI और HEMRL, द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

    Also Read : सऊदी अरब में सड़क हादसा, नौ भारतीयों की मौत

    पिनाका की रेंज कितनी है?

    पिनाका एमके-1 रॉकेट सिस्टम की मारक क्षमता लगभग 40 किलोमीटर है, जबकि पिनाका II संस्करण 60 किलोमीटर दूर तक लक्ष्य को भेदने में सक्षम है। वहीं, पिनाका एमके-II ER संस्करण की रेंज बढ़ाकर 90 किलोमीटर तक बताई गई है। इस उन्नत रॉकेट सिस्टम में कई देशों ने रुचि दिखाई है और इसकी खरीद को लेकर उत्सुकता जताई है।

    Also Read : Khushi Kapoor: Social Media Makes Actresses Insecure

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “पिनाका रॉकेट सिस्टम दुश्मनों के लिए काल, भारत 10,200 करोड़ रुपये का गोला-बारूद खरीदेगा”

    Comments are closed.