• Fri. Nov 22nd, 2024

    ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग

    ग्रेटर नोएडा के गैलेक्सी प्लाजा में लगी भीषण आग

    ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी स्थित गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार दोपहर में भीषण आग लग गई, जिसके बाद लोग प्लाजा से कूदने लगे. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है. आग लगने की यह घटना गौर सिटी 1 में एवेन्यू 1 के तीसरी मंजिल में हुई है. यह एरिया बिसरख थाना क्षेत्र में आता है.

    यह मॉल गैलेक्सी प्लाजा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी 1 के एवेन्यू 1 में स्थित है. जानकारी के मुताबिक आग मॉल के तीसरी मंजिल पर लगी. जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. इस बीच कई लोग तीसरी मंजिल से कूदने लगे. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

    ग्रेटर नोएडा में लगी भीषण आग

    ग्रेटर नोएडा का वीडियो आया सामने

    ठीक ऐसे ही इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से लटके हैं और कुछ पांचवीं मंजिल व तीसरी मंजिल से लोग कूद गए. वीडियो में थर्ड फ्लोर से शीशा तोड़कर एक लड़की दो युवक नीचे कूदते हुए नजर आए. कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं. गनीमत ये रही कि कूदने वाले लोगों के लिए नीचे गद्दे बिछाए गए थे. फिलहाल मौके पर फायर टीम पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. 

    बताया जा रहा है कि मॉल में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गैलेक्सी प्लाजा में लगी आग का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत-बचाव के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

    Read more: Zomato: Temporarily suspends rollout of UPI enrolment for new users

    Share With Your Friends If you Loved it!