• Mon. Dec 23rd, 2024

    पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में हुआ निधन

    Pm modi mother heeraben modi died

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन हो गया है। हीराबेन मोदी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थी और अस्पताल में भर्ती थी। 100 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। PM Modi ने ट्वीट कर मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।

    Pm Modi and mother Heeraben Modi

    हीरा बा का आज तड़के साढ़े तीन बजे निधन हो गया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। हीराबेन मोदी को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और खुद प्रधानमंत्री भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने उनकी मां का एमआरआई और सीटी स्कैन किया और गुरुवार को प्रधानमंत्री ने बयान जारी कर कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है।

    Share With Your Friends If you Loved it!