• Wed. Jan 22nd, 2025

    दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल, अफरा-तफरी का माहौल, फ्लाइट्स पर पड़ा बुरा असर

    दिल्ली

    देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक बिजली गुल हो जाने से हड़कंप मच गया। बिजली गुल होने से सभी कामकाज ठप हो गए और सभी सिस्टम फेल हो गए। इस घटना का प्रभाव घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ रहा है, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर मौजूद सभी यात्री परेशान हो रहे हैं।

    सूत्रों के अनुसार, बिजली जाने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ रहा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पिछले 10 मिनट से बिजली नहीं है, जिससे एयरपोर्ट का सारा कामकाज ठप पड़ा हुआ है। यात्री न तो चेक-इन कर पा रहे हैं और न ही सुरक्षा जांच करवा पा रहे हैं। इसके अलावा एयरलाइंस के कर्मचारी भी इस स्थिति से परेशान हैं।

    Read also: मेरठ के वाटर पार्क में स्लाइडिंग करते समय बैंक मैनेजर की मौत, हार्ट अटैक की आशंका

    दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा तफरी

    अचानक बिजली चले जाने से एयरलाइंस के चेक-इन सिस्टम, सुरक्षा जांच में उपयोग होने वाले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी), इमीग्रेशन ब्यूरो के सिस्टम और एयरोब्रिज का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। परिणामस्वरूप, कुछ समय के लिए दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से रुक गया।

    Read also: राजस्थान में बंद होगी पुरानी पेंशन योजना

    बिजली हो गई बहाल

    हालांकि, कुछ मिनटों बाद बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई, लेकिन इन सिस्टम को फिर से शुरू होने में काफी समय लग गया। इस कारण फ्लाइट ऑपरेशन को पुनः शुरू होने में भी देर हुई। दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली जाने की यह घटना दुर्लभ मानी जाती है।

    Read also: पन्नू की हत्या की साजिश: आरोपी निखिल का चेक रिपब्लिक से अमेरिका प्रत्यर्पण

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “दिल्ली एयरपोर्ट पर बिजली गुल, अफरा-तफरी का माहौल, फ्लाइट्स पर पड़ा बुरा असर”

    Comments are closed.