• Thu. Dec 26th, 2024
    india vs pakistan

    एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला, भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच, शुरू होने जा रहा है, और इससे पहले टॉस प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. यह मुकाबला एक उच्च उत्साहजनक खेल की प्रतीक्षा के बाद शुरू हो रहा है, और दोनों टीमें अब मैदान में तैयार हैं. इस मैच में दोनों टीमों का उद्देश्य जीत हासिल करना होगा, और टॉस का फैसला इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके लिए, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और बाबर आजम (Babar Azam) मैदान पर हाजिर थे, और उन्होंने सिक्का उछाला. टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

    Also Read: Poster of ‘Tiger 3’ Unveils Salman Khan and Katrina Kaif in a Riveting Look

    भारत ने किया पहले बल्लेबाजी का फैसला

    तय डेट के मुताबिक 2 सितंबर को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना हो रहा है. मैच से पहले टॉस हो चुका है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान पालकेले क्रिकेट स्टेडियम में उतरे थे. इस दौरान टॉस के लिए सिक्का उछाला गया जो कप्तान रोहित शर्मा के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

    india vs pakistan

    बात करें प्लेइंग की तो रोहित शर्मा ने कुछ हैरान करने वाले फैसले लिए हैं. इस मुकाबले में वो पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जबकि शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है. वहीं जसप्रीत बुमराह ने अच्छी वापसी करते हुए प्लेइंग-इलेवन में जगह बनाई है. जबकि पाकिस्तान अपने आखिरी मैच की अंतिम ग्यारह के साथ ही उतरी है. उन्होंने किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है.

    Also Read: Aditya-L1 mission lifts off to study Sun

    पाक से अच्छा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

    दरअसल, भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने जा रहा है एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला, जिसे दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए कई मायनों में खास बनाता है. इस मैच की प्रतीक्षा फैंस ने काफी समय से की थी, और अब आखिरकार वह दिन आ गया है जब दोनों टीमें मैदान में आमने-सामने हैं. एशिया कप 2023 में, भारत का प्रदर्शन पाकिस्तान से कहीं अच्छा है, हालांकि पिछले 2 टूर्नामेंटों में टीम इंडिया की प्रदर्शन बिल्कुल खास नहीं रही है जब वो पाकिस्तान के खिलाफ उतरी. इस तरह से, इस मुकाबले की ताक़तवर टक्कर की तरफ है.

    Also Read: Rajasthan: Woman beaten, stripped by in-laws, police file case

    Share With Your Friends If you Loved it!