• Tue. Nov 5th, 2024

    सक्रिय हुआ भारत का लेटेस्‍ट ‘अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट’, भेज रहा तस्‍वीरें

    भारतीय अंतर‍िक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 26 नवंबर को अर्थ ऑब्‍जर्वेशन सैटेलाइट-06 लॉन्‍च किया था। यह सैटेलाइट एक्टिव हो गया है और इसने तस्‍वीरें भेजनीं शुरू कर दीं हैं।

    बेंगलुरु मुख्‍यालय वाले ISRO ने पहले दिन भेजी गई तस्‍वीरों को ट्विटर पर शेयर किया। साथ ही लिखा, ‘इन्‍हें OCM (Ocean Color Monitor) और SSTM (Sea Surface Temperature Monitor) सेंसर के जरिए लिया गया।’ ISRO के चेयरमैन एस सोमनाथ ने वर्चुअल मोड के जरिए शेयर की हैं।

    अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि ये तस्वीरें उपग्रह में लगे ओशन कलर मॉनिटर (ओसीएम) और सी सरफेस टेम्परेचर मॉनिटर (एसएसटीएम) द्वारा ली गईं। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने इन तस्वीरों को यूआर राव उपग्रह केंद्र के निदेशक एम शंकरन और एनआरएससी के निदेशक प्रकाश चौहान की उपस्थिति में जारी किया।

    Share With Your Friends If you Loved it!