• Thu. Dec 19th, 2024

    Air Force Day: वायुसेना ने दिखाई अपनी ताकत,PM के साथ-साथ देश ने भी किया सलाम

    गाजियाबाद । दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर सोमवार को वायुसेना का 86वां स्थापना दिवस मनाया गया। जहां शुरुआत में परेड के दौरान आकाशगंगा टीम के पैरा जंपर्स ने एयरबेस पर 8000 फीट की ऊंचाई से नीचे छलांग लगाई वहीं, एयरफोर्स के जवानों ने बाद में कई हैरान करने वाले करतब भी दिखाए।

    एयर शो के दौरान भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों में शुमार मिग-29, जगुआर, मिराज और सुखोई समेत कई एयरक्राफ्ट शामिल हुए और बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान सूर्य किरण और सारंग टीम ने प्रदर्शन किया। एयर शो के दौरान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर लगातार तीसरे साल परेड देखने के लिए पहुंचे। वायुसेना ने उन्हें ग्रुप कैप्टन रैंक दी है।

    जानकारी के मुताबिक, सोमवार को हिंडन एयरबेस पर हुई परेड में 44 अधिकारियों और 258 जवानों बेहतरीन प्रदर्शन किया। वायुसेना के 86वें स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय वायुसेना के कार्यों की सराहना करते हुए बधाई दी।

    केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने भारतीय वायुसेना के 86वें स्थापना दिवस पर वायुसेना द्वारा केरल में बाढ़ के दौरान किय गए राहत कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। वायुसेना केवल दुश्मनो से देश की रक्षा नहीं करती है, बल्कि जब कभी भी देश पर संकट आता है तो वायुसेना हमेशा मदद के लिए तैयार रहती है। पिछले दिनों जब केरल में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। उस समय एयरफोर्स ने बड़े पैमाने पर राहत ऑपरेशन चलाकर बाढ़ की वजह घर की छतों पर फंसे लोगों को सकुशल सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया था। भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने राहत सामग्री, दवाएं, राशन और खाने और पीने की चीज़े बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचाई थी।

    वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट किया- महान देश भारतीय वायु सेना के जवानों और उनके परिवार को सलाम करता है। वे हमारे आकाश को सुरक्षित रखते हैं और किसी भी आपदा के वक्त मानवता की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।’

    वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में आकाशगंगा टीम के पैरा जंपर्स 8000 फ़ीट की ऊंचाई से उतरे, जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए। परेड ग्राउंड से जाते आकाशगंगा टीम के सदस्यों का दर्शकों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। बता दें कि आकाशगंगा टीम का नारा है- छतरी माता की जय।

    इससे पहले वायुसेना दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड पर लगे पर्दे पर वायुसेना की ताकत गगन शक्ति का परिचय कराया गया। गगन शक्ति इसी साल किए गए युद्ध अभ्यास में शामिल हुआ था।

    इस दौरान एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ को वायुसेना के एमआई 17 हेलिकॉप्टर्स ने सलामी भी दी।

    समारोह में वायुसेना, थल सेना और जल सेना के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। वहीं वायुसेना के पश्चिम जोन के एयर मार्शल ने परेड का निरीक्षण किया।

    वायुसेना दिवस समारोह की अग्रिम पंक्ति में बैठे ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर ने आर्मी चीफ विपिन रावत से बातचीत भी की।

    फ्लाइट लेफ्टिनेंट अंगद की अगुवाई में परेड ग्राउंड निशान टोली पहुंची तो सभी वायुसेना के जवानों ने सेल्यूट कर अभिवादन किया।

    तीनों सेनाओं के प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए
    समारोह में कई देशों से आने वाले राजनयिक भारतीय वायुसेना की ताकत को करीब से देखने पहुंचे थे। हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर डकोटा मालवाहक विमान ने भी उड़ान भरी। साथ ही निशान टोली की कमान महिला फ्लाइंग लेफ्टिनेंट पी. राव संभालती नजर आईं।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.