• Wed. Jan 22nd, 2025

    भारतीय सेना ने फास्ट-ट्रैक प्रक्रिया के तहत 120 लॉयटरिंग म्यूनिशंस खरीदने का जारी किया टेंडर

    भारतीय सेना ने आज यानी गुरुवार को भारत सरकार द्वारा रक्षा बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों के तहत फास्ट-ट्रैक प्रक्रियाओं के जरिए तहत 120 लॉयटरिंग म्यूनिशंस यानी सुसाइड ड्रोन के साथ हवा में मार करने में सक्षम प्रणाली के 10 सेट की खरीद के लिए निविदा जारी की है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी। इससे पहले सेना ने 750 ड्रोन्स की खरीद के लिए एक निविदा जारी की है। वहीं, कुछ दिनों पहले 1,000 निगरानी कॉप्टरों की खरीद के लिए भी निविदा जारी हुई थी। साथ ही सेना ने चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए रिमोट से चलने वाली 80 मिनी विमान प्रणाली की खरीद के लिए भी टेंडर जारी किए थे।

    भारतीय वायु सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

    इस बीच भारतीय वायु सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच भी एक अनुबंध किया गया था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय वायु सेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने 6,800 करोड़ रुपए के 70 HTT-40 स्वदेशी ट्रेनर विमानों के लिए एक अनुबंध किया था। 

    Share With Your Friends If you Loved it!