• Sun. Feb 23rd, 2025

    PSLV-C54 लॉन्च की उल्टी गिनती शुरू, ISRO के नाम दर्ज होगी एक और उपलब्धि

    ISRO के लिए 26 नवंबर की तारीख बेहद खास होने वाली है. इस खास दिन के लिए अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ISRO 26 नवंबर को श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ओशनसैट-3 और 8 नैनो सैटेलाइट के साथ पीएसएलवी-सी54-ios-06 मिशन लॉन्च करेगा, जिसमें भूटान का एक सैटेलाइट भी शामिल है.

    इस कार्यक्रम के बारे में राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया था कि शनिवार (26 नवंबर) की सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर लॉन्च होगा. ईओएस-06 (ओशनसैट-3) और 8 नैनो सैटेलाइट में पिक्सेल से आनंद, भूटानसैट, ध्रुव अंतरिक्ष से दो थायबोल्ट और स्पेसफ्लाइट यूएसए से 4 एस्ट्रोकास्ट लॉन्च किए जाएंगे.’ इससे पहले इसरो ने देश के पहले प्राइवेट रॉकेट विक्रम-एस को सफलतापूर्वक लॉन्च किया था. श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से शुक्रवार (18 नवंबर) की सुबह 11:30 बजे अंतरिक्ष में भारत ने इतिहास रचा था.

    इसरो (Isro) ने रॉकेट (Rocket) को कम बजट में लॉन्च (Launch) करने का प्लान बनाया है. इस लॉन्चिंग में आम ईंधन के बजाय लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का यूज किया जाएगा. रॉकेट की सफल लॉन्चिंग को लेकर स्काईरूट एयरोस्पेस कंपनी काफी गंभीर दिखाई दी थी. 25 नवंबर 2021 को नागपुर स्थित सोलर इंडस्ट्री की टेस्ट फैसिलिटी में अपने पहले थ्रीडी प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल टेस्ट किया गया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!