• Tue. Nov 5th, 2024

    जम्मू-श्रीनगर: यात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 10 लोगों की मौत

    जम्मू

    जम्मू-कश्मीर से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन पहुंच गई हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

    Read also:अग्निवीर स्कीम को लेकर सरकार लेगी बड़ा फैसला, राजनाथ सिंह ने दिया संकेत

    जम्मू श्रीनगर NH पर खाई में गिरी SUV: दस लोगों की दुर्घटनाग्रस्त निधन

    जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक एसयूवी (SUV) ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था और देर रात करीब सवा एक बजे जिले के बैटरी चश्मा इलाके में 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। सभी मृत यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

    पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (RDRF) के जवान मौके पर हैं और बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बीच 10 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मृतकों में कार चालक जम्मू के अंब घ्रोथा के बलवान सिंह (47) और बिहार के पश्चिमी चंपारण के विपीन मुखिया भैरगंग शामिल हैं।

    Read also:चीन के नागरिकों पर हमले के बाद इस चीनी कंपनी ने बंद किया कारोबार

    रामबन जिले में हादसों का इतिहास: एक गंभीर घटना की यादें

    रामबन जिले में पहले भी हादसा हो चुका है, जैसा कि बीती 5 मार्च को हाईवे पर एक भयानक हादसा में दो लोगों की मौत हो गई थी। उस हादसे में एक टाटा सूमो ने बैटरी चश्मा इलाके में 150 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी।

    Read also:हार्ट अटैक से मुख्तार अंसारी की हुई मौत, UP में हाई अलर्ट

    Share With Your Friends If you Loved it!