• Sun. Dec 22nd, 2024

    कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा

    कश्मीर

    सोमवार (3 जून) सुबह से कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संघर्ष जारी है। दोनों पक्षों से गोलीबारी जारी है। आतंकियों को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। 2 आतंकियों ने छिपे हुए हैं।

    एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निहामा में एक संयुक्त पुलिस-सेना टीम ने घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान उन पर छिपे हुए आतंकियों ने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में घिरे हुए आतंकवादी का नाम टॉप कमांडर रियाज डार है। वह सरेंडर करने के लिए अपने परिवार को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया है। घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी आनी बाकी है।

    Read Also : प.बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, EVM तालाब में फेंकी

    DGP बोले- घुसपैठ की फिराक में करीब 70 आतंकी

    रविवार (2 जून) को जम्मू-कश्मीर के डीजीपी रश्मी रंजन स्वैन ने बताया कि लगभग 60 से 70 आतंकी लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार लॉन्च पैड पर सक्रिय हैं, जो घुसपैठ की तैयारी कर रहे हैं। DGP स्वैन ने PTI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पांच या छह लोगों के एक ग्रुप में आतंकी किसी भी समय घुस सकते हैं। हमारे सुरक्षाकर्मी, हालांकि, दुश्मन की चाल असफल होने नहीं देंगे।

    Read Also : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सुपरओवर ऐसा था पूरा रोमांच

    7 मई को लश्कर कमांडर बासित डार सहित 2 आतंकी मारे गए थे

    यह एक महीने के भीतर कश्मीर में आतंकियों के साथ संघर्ष की दूसरी घटना है। 7 मई को कुलगाम में एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार डाला था।

    बासित डार एक आतंकवादी लश्कर का वरिष्ठ कमांडर था। Basin को दस लाख रुपये का इनाम मिला था। कश्मीर में बहुत से लोगों की हत्या करने में उसकी भूमिका थी। मृत आतंकी फहीम अहमद था। उच्चस्तरीय कर्मचारी था, जो आतंकियों की मदद करता था। जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसे एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने तोड़ डाला। घर में आग लगी। दोनों आतंकियों के शव बरामद किए गए थे।

    Read Also : दिल्ली से श्रीनगर जा रही विस्तारा एयरलाइंस फ्लाइट में बम होने की मिली धमकी

    12 जनवरी: कश्मीर में पुंछ में सेना के वाहन पर हमला हुआ था

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इसी साल 12 जनवरी को आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था। इसके बाद जवानों को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इसमें किसी के भी घायल या मौत की खबर नहीं आई थी।

    Read Also : दिल्ली शराब घोटाला: के. कविता की बढ़ी न्यायिक हिरासत, तीन जुलाई तक रहना होगा जेल में

    Share With Your Friends If you Loved it!