वर्ल्ड कप 2023 से पहले, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर खुशखबरी आई है। उनकी पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है। इस सुखद समाचार की जानकारी जसप्रीत बुमराह ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।
Also Read: क्रिकेट ओलंपिक में शामिल होने के लिए फ्रंटफुट पर: ओलंपिक पैनल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद जसप्रीत बुमराह श्रीलंका से वापस इंडिया लौट आए थे। तब बीसीसीआई की तरफ से ये जानकारी दी गई थी कि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों की वजह से वापस इंडिया लौटे हैं। हालांकि फैंस के मन में ये डर था कि कहीं जसप्रीत बुमराह दोबारा चोटिल ना हो गए हों लेकिन अब बुमराह के वापस इंडिया लौटने का कारण सामने आ गया है।
Also Read: Diamonds worth over Rs 5 crore robbed at gunpoint in Surat
जसप्रीत बुमराह ने बेटे के जन्म की खबर इंस्टाग्राम पर साझा की
जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर बेटे के जन्म के बारे में बताया। उन्होंने लिखा,
हमारा छोटा परिवार और बड़ा हो गया है और हमारा दिल इस वक्त काफी खुश है। आज सुबह हमने अपने नन्हे बच्चे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं और जीवन के इस अध्याय का हमें बेसब्री से इंतजार है।
उन्होंने लंबे समय के बाद आयरलैंड टूर से इंडियन टीम में वापसी की थी। जसप्रीत बुमराह को बतौर कप्तान वहां भेजा गया था। वहां पर बुमराह की गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी। एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह को बल्लेबाजी करने का तो मौका मिला, लेकिन बारिश की वजह से मैच की दूसरी पारी हो नहीं पाई और बुमराह को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला।
Also Read: N Valarmathi, voice behind ISRO’s launch countdowns, passes away
जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे लेकिन सुपर-4 के मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रह सकते हैं और टीम इंडिया चाहेगी कि उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहे।
Also Read: Poster of ‘Tiger 3’ Unveils Salman Khan and Katrina Kaif in a Riveting Look