• Sat. Dec 28th, 2024

    ‘जवान’ फिल्म ऑनलाइन लीक: शाहरुख खान, एटली की फिल्म पायरेसी का शिकार

    jawan

    ‘जवान’ फिल्म, जिसमें शाहरुख़ ख़ान और नयनतारा हैं और जिसे एटली ने डायरेक्ट किया है, इसका एचडी क्वालिटी में ऑनलाइन लीक हो गया है. फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, और पहले दिन के शो भरपूर जनसमर्थन प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन इस घड़ी एचडी प्रिंट की ऑनलाइन लीक की खबर मेकर्स के लिए एक बड़ा झटका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जवान’ के रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद, यह एचडी प्रिंट ऑनलाइन उपलब्ध हो गई है.

    Also Read: 28% GST on deposit refunds issued by online gaming portals, casinos

    ऑनलाइन लीक हुई ‘जवान’

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान अपनी रिलीज के कुछ ही घंटों में पायरेसी की शिकार हो गई है. ये फिल्म तमिलरॉकर्स, एमपी4मूवीज, वेगामूवीज और फिल्मीजिला सहित कई साइट्स पर फुल एचडीप्रिंट में फ्री डाउनलोड के लिए अवेलेबल है. वहीं फिल्म के लीक होने का इसकी कमाई पर असर पड़ने के पूरे आसार हैं. कहा जा रहा है कि मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हो सकता है.

    jawan

    बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि शाहरुख खान की कोई फिल्म ऑनलाइन लीक हुई हो इससे पहले पठान भी रिलीज के कुछ ही घंटे बाद पायरेसी की शिकार हो गई थी. हालांकि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने का इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा था और शाहरुख खान-दीपिका दापुकोण स्टारर फिल्म पठान ने रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन किया था. 

    Also Read: Aditya L1 shares selfie from space, captures stunning image of Earth and Moon

    एडवांस बुकिंग और प्रीसेल में धमाल

    शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ की ऑनलाइन लीक से मेकर्स को झटका तो लगा ही है, लेकिन फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने ‘जवान’ टीम को खुशी दिलाई है. इसके पीछे शाहरुख़ ख़ान की इस फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ने वाली एडवांस बुकिंग हो रही है. और फिल्म ने पहले ही दिन प्रीसेल में 17 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है, इसलिए पहले दिन ही फिल्म के बंपर कलेक्शन की पूरी उम्मीद है. ‘जवान’ की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख़ ख़ान के अलावा नयनतारा, विजयसेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, सहित कई कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी एक विशेष कैमियो है. इसे एटली ने निर्देशित किया है.

    Also Read: Japan joins India and China’s neighbours in rejecting Beijing’s new map

    Share With Your Friends If you Loved it!