जय शाह को मंगलवार, 27 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का चेयरमैन चुना गया। इस पद के लिए किसी और ने आवेदन नहीं किया, जिससे चुनाव की आवश्यकता नहीं पड़ी और वे निर्विरोध चुने गए। वे मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे और 1 दिसंबर से इस पद का कार्यभार संभालेंगे। फिलहाल, जय शाह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव हैं। BCCI को अब सचिव पद के लिए नए उम्मीदवार की नियुक्ति करनी होगी। अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली नए BCCI सचिव बन सकते हैं।
Also Read: 22 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली में टुटा 12 साल का रिकॉर्ड
ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा
ICC के मौजूदा चेयरमैन न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होगा। ICC ने 20 अगस्त को बताया था कि बार्कले लगातार तीसरी बार चेयरमैन नहीं बनेंगे। वह 2020 से इस पद पर थे। नवंबर में वह अपना पद छोड़ देंगे।
Also Read: Kolhapur to Establish Maharashtra’s First Cluster University
जय शाह ही थे इकलौते उम्मीदवार
ICC चेयरमैन पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख मंगलवार, 27 अगस्त थी। जय के अलावा पद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नॉमिनेशन नहीं भरा। शाह फिलहाल ICC के फाइनेंस और कॉमर्स मामलों की सब-कमेटी का हिस्सा भी हैं।
Also Read: Understanding the Concept of a Cluster University
ICC के 5वें भारतीय चीफ और सबसे युवा चेयरमैन होंगे जय शाह
शाह से पहले 4 भारतीय ICC चीफ का पद संभाल चुके हैं। जगमोहन डालमिया 1997 से 2000 तक, शरद पवार 2000 से 2012 तक, एन श्रीनिवासन 2014 से 2015 तक और शशांक मनोहर 2015 से 2020 तक ICC के चेयरमैन रहे। 2015 से पहले ICC चीफ को प्रेसिडेंट कहा जाता था। अब इसे चेयरमैन कहा जाने लगा।
Also Read: Google ने YouTube यूजर्स को दिया बड़ा झटका! प्रीमियम प्लान्स किए महंगे
35 साल के जय शाह इसी साल 22 सितंबर को 36 साल के हो जाएंगे। वह 1 दिसंबर को 36 साल की उम्र में ICC चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह ICC के 16वें चेयरमैन होंगे, उनसे पहले सभी 15 चेयरमैन की उम्र 55 साल से ज्यादा ही रही। शाह से पहले 2006 में साउथ अफ्रीका के पर्सी सोन 56 साल की उम्र में प्रेसिडेंट बने थे। उनसे 20 साल छोटे शाह अब 36 साल की उम्र ICC के सबसे युवा चेयरमैन बनेंगे।
जय शाह को अब BCCI सचिव का पद छोड़ना होगा, वह ICC और BCCI में एक साथ 2 पद नहीं संभाल सकते। भास्कर ने ही मंगलवार को बताया था कि सचिव पद के लिए दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रोहन जेटली का नाम सामने आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि जेटली ही BCCI के अगले सचिव होंगे
[…] Also Read: जय शाह 1 दिसंबर से संभालेंगे ICC चेयर… […]
[…] […]
JqjuLReY