जोधपुर का शेरगढ़ क्षेत्र के भूंगरा गांव में विवाह समारोह में हुए सिलेंडर विस्फोट के बाद देखते ही देखते खुशियां मातम में तब्दील हो गई। गैस सिलेंडर के धमाके से लगी आग में बारात में शामिल होने आए 54 से अधिक लोग झुलसे हैं। इस हादसे में अभी तक 5 लोग मर चुके हैं। गंभीर झुलसे 51 लोगों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरानन दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं, 10 से अधिक लोग इस हादसे में 80% से अधिक झुलसे हैं जो जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
शेरगढ़ थाना अधिकारी ने 2 सिलेंडर के फटने की पुष्टि की
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और ग्रामीण एसपी अनिल कयाल शेरगढ़ के भूंगरा गांव पहुंचे। उसके बाद जोधपुर पहुंच कर सभी झुलसे लोगों की कुशल क्षेम ली है। शेरगढ़ थाना अधिकारी ने 2 सिलेंडर के फटने की पुष्टि की है। पांच वर्षीय रतन सिंह और चार साल की खूशबू की मौके पर ही मौत गई। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि 54 लोग घायल हुए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार भूंगरा निवासी सगत सिंह गोगादेव के पुत्र की गुरुवार को शादी होनी थी । बरात रवानगी के लिए यह सभी लोग गांव में एकत्रित हुए थे जहां भोजन से पहले सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण विस्फोट हुआ, विस्फोट इतना भयानक था कि मकान की एक छत भी धराशाई हो गई। मौके पर सिलेंडर फटने से लगी आग में वहां मौजूद 60 से अधिक लोग झुलस गए, जिसमें कि महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।