• Fri. Sep 20th, 2024

    बेंगलुरु: केंपेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का PM करेंगे अनावरण, ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में मिली जगह

    बेंगलुरू के लिए 11 नवंबर का दिन काफी खास होने वाला है. कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरू के संस्थापक नादप्रभु केंपेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह किसी शहर के संस्थापक की पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है. ‘स्टेच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी’ (समृद्धि की प्रतिमा) नामक यह प्रतिमा बेंगलुरु के विकास में केंपेगौड़ा के योगदान की याद में बनाई गई है.

    सीएम ने किया ट्वीट

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की ओर से मिले एक प्रमाण पत्र के साथ ट्वीट किया, “हमारे लिए गर्व की बात है कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार ‘स्टेच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी’ किसी शहर के संस्थापक की पहली और सबसे ऊंची कांस्य प्रतिमा है. बेंगलुरु के संस्थापक केंपेगौड़ा को एक उपयुक्त श्रद्धांजलि. 108 फुट ऊंची यह प्रतिमा वैश्विक शहर बनाने के उनके विचार की प्रतीक है.”

    टर्मिनल-2 का भी करेंगे उद्घाटन

    शुक्रवार को प्रतिमा के अनावरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल-2 (Kempegowda Airport Terminal-2) का उद्घाटन करेंगे. यह टर्मिनल करीब 5,000 करोड़ रुपये से बना है. इसके बनने से यात्रियों को काफी लाभ होगा और इससे एयरपोर्ट की यात्रियों को संभालने की क्षमता और चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर की संख्या भी बढ़ जाएगी.

    Share With Your Friends If you Loved it!