• Thu. Jan 23rd, 2025

    भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ ओरिजिनल मंजुलिका की वापसी

    bhool bhulaiyaa 3

    कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के बेहतरीन प्रदर्शन और उत्साह देखकर फिल्म के निर्माताओं ने जल्दी ही इसके सीक्वल की घोषणा की थी. अब जनता कार्तिक के फिर से ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आने का बेसब्री से इंतजार कर रही है. ‘भूल भुलैया 3’ के मेकर्स ने हाल ही में एक जबरदस्त अनाउंसमेंट से जनता को सरप्राइज कर दिया. कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी दी कि सबसे पहली ‘भूल भुलैया’ से ओरिजिनल मंजुलिका, यानी विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ में वापसी हो रही है. 

    Also Read: Celebrating National Women’s Day: Honoring the Trailblazers of India

    ओरिजिनल मंजुलिका की वापसी

    पहली फिल्म के ‘आमी जे तोमार’ गाने में विद्या को देखकर थिएटर्स में बैठे लोग पलकें झपकाना भूल गए थे. जबकि दूसरी फिल्म में इसी गाने के एक मेल वर्जन में कार्तिक आर्यन परफॉर्म करते नजर आए थे. अब सोशल मीडिया पर कार्तिक ने जो अनाउंसमेंट शेयर की, उसमें उनका ‘रूह बाबा’ का किरदार और मंजुलिका बनीं विद्या बालन दोनों नजर आ रहे हैं. वीडियो में ‘आमी जे तोमार’ के दोनों वर्जन (श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह की आवाज में) डुएट की तरह सुनाई दे रहे हैं. और गाने के वीडियो में कार्तिक और विद्या दोनों का इन गानों पर किया डांस भी नजर आता है. वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘और ये सच में होने जा रहा है. भूल भुलैया में ओरिजिनल मंजुलिका वापस आ रही हैं. विद्या बालन का स्वागत करते हुए बहुत थ्रिल्ड हूं. ये दिवाली धमाकेदार होने वाली है.’ 

    Also Read: ईशान-श्रेयस को लेकर बीसीसीआई सख्त, रणजी खेलना किया अनिवार्य

    क्या अक्षय की भी होगी वापसी?

    विद्या की वापसी के बाद जनता कयास लगा रही है कि क्या अब अक्षय भी ‘भूल भुलैया 3’ में लौट रहे हैं? फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी ने इस सवाल का जवाब दिया है. जूम टीवी से बात करते हुए अक्षय ने कहा, ‘मैं उनके साथ काम करने के लिए मरा जा रहा हूं, लेकिन बदकिस्मती से, मैं कोई ऐसी फिल्म नहीं स्क्रिप्ट कर पाया हूं जिसमें हम दोनों साथ काम कर सकें. भविष्य में जरूर करेंगे.’ अनीस ने ये भी बताया कि फिल्म का शूट 10 मार्च से शुरू होगा. हालांकि. उन्होंने कहा कि उनकी तरफ से फिल्म की पक्की रिलीज डेट अभी कन्फर्म नहीं की गई है. 

    Also Read: When Should You Consider Starting Your Own Business?

    Share With Your Friends If you Loved it!