• Sun. Apr 13th, 2025

    Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, यहां जानें किराये से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सबकुछ

    kedarnath

    केदारनाथ यात्रा 2025:
    हर साल भगवान शिव के दर्शन के लिए लाखों भक्त केदारनाथ धाम की यात्रा करते हैं। अगर आप भी इस साल केदारनाथ जाने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। 2025 की केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग अब शुरू हो गई है, और इसकी शुरुआत 8 अप्रैल 2025 से हो चुकी है। इस बार यात्रा 2 मई से आरंभ होगी।

    Also read: ‘सिकंदर’ फ्लॉप, टॉप 10 से बाहर हुई सलमान की सभी फिल्में

    इस साल उत्तराखंड सरकार ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर बुकिंग की प्रक्रिया को पहले से ज्यादा आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे आसानी से हेलीकॉप्टर बुकिंग कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि बुकिंग करने का तरीका क्या है, किराया कितना लगेगा और बुकिंग के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स जरूरी होंगे।

    Also Read: आज से लू की पहली लहर! दिल्लीवालो घर से निकलने से पहले यह पढ़ लें

    केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग

    सबसे पहले चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करें, क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इसके बाद हेलीयात्रा की वेबसाइट खोलें और नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल डालकर साइन अप करें। फिर अपना या ग्रुप का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अब अपनी पसंद की तारीख, हेलीपैड और एयरलाइन कंपनी चुनें। पैसेंजर की डिटेल भरें। एक आईडी से 6 टिकट और ग्रुप बुकिंग 12 तक की जा सकती है। 12 से ज्यादा लोगों के लिए नया अकाउंट बनाना होगा। OTP डालें, नियम मानें और पेमेंट करें। पेमेंट होते ही टिकट डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

    Also Read: 20 साल की छात्रा को दिल के दौरे, बढ़ते मामलों पर विशेषज्ञों की राय

    कितना होगा टिकट प्राइस

    बता दें कि आप अलग-अलग हेलीपैड से हेलीकॉप्टर लेकर केदारनाथ के लिए जा सकते हैं.  साल 2025 की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं गुप्तकाशी, फाटा और सिरसी जैसे तीन प्रमुख हेलीपैड्स से संचालित की जाएंगी. वहीं, हर हेलीपैड का किराया अलग-अलग है.

    Also read: ‘रामनवमी की शोभायात्रा को बनाया गया निशाना, बरसाए गए पत्थर’, भाजपा का दावा; पुलिस ने दिया यह जवाब

    अगर आप फाटा से केदारनाथ जा रहे हैं, तो इसके लिए हेलीकॉप्टर का एकतरफा किराया 6,074 रुपये है.
    सेरसी से केदारनाथ जाने का एकतरफा किराया 6,072 रुपये है.
    वहीं, गुप्तकाशी से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर प्राइस 8,426 रुपये तय किया गया है.

    Also Read: जितेंद्र की इस फिल्म से पड़ गया था धर्मेंद्र, अमिताभ, राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स का करियर खतरे में

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू, यहां जानें किराये से लेकर बुकिंग प्रोसेस तक सबकुछ”

    Comments are closed.