• Mon. Mar 10th, 2025

    केरल: मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान हाथी ने मचाया उत्पात, महावत को कुचलकर मार डाला, कई दुकानें और वाहन किए क्षतिग्रस्त

    धार्मिक आयोजन में हाथी

    केरला के पालक्काड के कुट्टनाड इलाके में हाथी उत्पात मच गया, जब एक हाथी ने अचानक लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में हाथी के महावत कुंजुमोन की मौत हो गई। दरअसल, पालक्काड के कुट्टनाड में एक मंदिर में एक वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। गुरुवार रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर, यह सजा-धजा हाथी अचानक भड़क गया। हाथी के महावत कुंजुमोन ने उसे काबू में करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके।

    Also Read : मुंबई में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड के नाम पर ठगी, आयोजकों पर FIR दर्ज

    हाथी ने पहले महावत को कुचल दिया। उसके बाद मंदिर के आसपास बनी दुकानों और वहां पर खड़े वहनों को भी भारी नुकसान पहुंचाया। हालांकि काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह हाथी को काबू में कर लिया गया, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद महावत कुंजूमोन की मौत हो गयी, पुलिस ने ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    हाथी उत्पात: हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत

    6 फरवरी (गुरुवार) की सुबह, इडुक्की जिले में हाथी उत्पात थी उत्पात के चलते जंगली हाथी के हमले से 60 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। मृतक की पहचान विमल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मरयूर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चंपक्कड़ में एक आदिवासी बस्ती में घटी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

    Also Read : दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की सूचना, पुलिस जांच में जुटी

    4 फरवरी को भी हुई थी ऐसी घटना

    4 फरवरी (मंगलवार) को थ्रिसूर जिले के इलावली में एक हाथी ने हमला कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 38 वर्षीय आनंद के रूप में हुई है, जो व्यापारिक कार्यों के लिए मंदिर उत्सव में आया था। घटना उस समय हुई जब हाथी को नहलाया जा रहा था। पावरट्टी पुलिस के अनुसार, हाथी अचानक आक्रामक हो गया और आनंद पर हमला कर दिया। इस दौरान महावत नामक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हाथी अनियंत्रित होकर रिहायशी इलाके में घुस गया, जिसे काबू में करने के लिए हाथी दस्ते और महावतों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

    Also Read : IND vs ENG: कोहली की अनुपस्थिति, यशस्वी-हर्षित का डेब्यू

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “केरल: मंदिर के वार्षिक उत्सव के दौरान हाथी ने मचाया उत्पात, महावत को कुचलकर मार डाला, कई दुकानें और वाहन किए क्षतिग्रस्त”
    1. Hiya! I know this is kinda off topic however I’d figured I’d ask.
      Would you be interested in trading links or maybe guest writing a blog post or vice-versa?

      My website goes over a lot of the same subjects as
      yours and I think we could greatly benefit from each other.

      If you’re interested feel free to shoot me an email.

      I look forward to hearing from you! Excellent blog by the way!

    2. I think this is one of the most important info for me.
      And i’m glad reading your article. But wanna remark on few general things, The
      website style is great, the articles is really nice :
      D. Good job, cheers

    Comments are closed.