किसान वर्ग अब दिल्ली की दिशा में मार्च कर रहे हैं, जाहिरा रूप से उनकी मुख्य मांग है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी दी जाए। यह किसान अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और दबवाली सीमाओं से रूट के माध्यम से दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हैं। लेकिन दिल्ली पुलिस ने सीमाएं सील कर दी हैं ताकि किसान राजधानी में पहुंचने से रोका जा सके। इस कारण से गुरुग्राम और नोएडा से दिल्ली की सीमाओं पर भारी ट्रैफिक जाम हो गया है।
नेशनल हाइवे -48 पर लंबा जाम लगा हुआ है। लगभग 11 किलोमीटर तक वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं। दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाई हुई है। दिल्ली में एंट्री करने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है । चेकिंग के बाद ही दिल्ली में वाहनों को प्रवेश करने दिया जा रहा है ।
Also Read : पुणे में प्रेमिका से मिलने आया लड़का, फिर होटल में की हत्या
नेशनल हाइवे -9 पर लगा जाम
मेरठ से दिल्ली के रास्ते नेशनल हाइवे -9 पर भी कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है । किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए गाजीपुर बार्डर पर लौहे की कीलें बिछाई जा रही हैं । वहीं दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं।
Also Read : ईशान-श्रेयस को लेकर बीसीसीआई सख्त, रणजी खेलना किया अनिवार्य
12 मार्च तक दिल्ली में सार्वजनिक बैठकों पर रोक
किसानों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में 12 मार्च तक सभी बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है । दिल्ली पुलिस ने किसानों के मार्च को देखते हुए यातायात परामर्श भी जारी किया है, जिसमें यात्रियों को दिल्ली के तीन बॉर्डर्स पर वाहनों की आवाजाही पर लगी पाबंदियों के बारे में सचेत किया गया है । दिल्ली से जुड़े नोएडा और गुरुग्राम के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।
Also Read : इजराइली सेना ने पिछले 24 घंटों में मार गिराए दर्जनों आतंकी
जरूरत के हिसाब से डायवर्ट होगा ट्रैफिक
नोएडा पुलिस की तरफ से कहा गया है कि गौतमबुद्धनगर से लगने वाले दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी, जिसकी वजह से गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गां पर यातायात दबाव बढ़ने की स्थिति में जरूरत के मुताबिक ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा. हरियाणा पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है।
Also Read : भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन के साथ ओरिजिनल मंजुलिका की वापसी