• Tue. Nov 5th, 2024

    पंजाब के किसानों के साथ आने लगे हरियाणा के किसान संगठन और खापें

    Farmer's protestPatiala: Farmers try to remove a concrete barricade installed near Punjab-Haryana Shambhu border during their 'Delhi Chalo' march, near Patiala, Tuesday, Feb. 13, 2024. (PTI Photo)(PTI02_13_2024_000118B)

    रतिया-टोहाना और जाखल क्षेत्र में पंजाब की सीमा पर पूरी तरह से शांति है। इसके अलावा, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने शनिवार को सुबह 11 बजे फतेहाबाद में राज्य स्तरीय आपात बैठक बुलाई है।

    Also Read: मुकेश अंबानी की RIL दुनिया की टॉप-50 कंपनियों में हुई शामिल

    हरियाणा के किसान संगठन ने पंजाब के किसानों के समर्थन में उतरे

    मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने वाले पंजाब के किसानों को समर्थन दिखाने के लिए, अब हरियाणा के किसान संगठन और खापें भी सामूहिक रूप से उतरने लगे हैं। हिसार-हांसी, फतेहाबाद से किसानों के जत्थे शंभू और दातासिंह वाला बॉर्डर पर पहुंचने लगे हैं ताकि वे पंजाब के किसानों का समर्थन कर सकें। इसके अलावा, जींद की कंडेला खाप ने भी किसानों की मांग का समर्थन किया है और सरकार से किसानों के साथ संवाद करने की अपील की है।

    Also Read: पश्चिम बंगाल में संदेशखाली क्षेत्र में सात ग्राम पंचायतों में धारा 144 लागू

    पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने राज्य स्तरीय आपात बैठक बुलाई

    पंजाब के फतेहाबाद में पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने वीरवार को सुबह 11 बजे राज्य स्तरीय आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक के दौरान सदस्यों के साथ किसान आंदोलन पर चर्चा होगी, और बाद में फैसला लिया जाएगा। संघ के अध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा है कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

    Also Read: हैमिल्टन टेस्ट में न्यूजीलैंड 211 पर ऑलआउट

    Share With Your Friends If you Loved it!