• Tue. Dec 3rd, 2024

    दुनिया का सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड बना एलआईसी

    LIC

    देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का परचम पूरी दुनिया में फहरा गया है. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एलआईसी) को पूरी दुनिया का सबसे मजबूत इंश्योरेंस ब्रांड चुना गया है. एलआईसी ने दुनिया की सभी दिग्गज बीमा कंपनियों को पीछे छोड़कर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है.

    Also Read: Floating Wooden Door From ‘Titanic’ Sold For Rs 5 Crore

    एलआईसी की ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर आंकी गई

    ब्रांड फाइनेंस इंश्योरेंस 100 (Brand Finance Insurance) रिपोर्ट के अनुसार, एलआईसी टॉप इंश्योरेंस ब्रांड बना है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एलआईसी की ब्रांड वैल्यू 9.8 अरब डॉलर आंकी गई है. एलआईसी को ब्रांड स्ट्रेंथ इंडेक्स पर 88.3 का स्कोर मिला है और एएए रेटिंग (AAA Rating) भी. इस रिपोर्ट में में दूसरे नंबर पर कैथी लाइफ इंश्योरेंस (Cathay Life Insurance) रही है. एनआरएमए इंश्योरेंस (NRMA Insurance) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है.

    Also Read: Flipkart, Swiggy, Blinkit, Zepto witness blockbuster Holi sales

    रिपोर्ट में अंतर्राष्ट्रीय इंश्योरेंस ब्रांडों की वैल्यू में वृद्धि का विश्लेषण

    रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान की कैथी लाइफ इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू में 9 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी की ब्रांड वैल्यू 4.9 अरब डॉलर आंकी गई है. उधर, ऑस्ट्रेलिया की एनआरएमए इंश्योरेंस की ब्रांड वैल्यू में 82 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया और यह 1.3 अरब डॉलर की ब्रांड वैल्यू पर पहुंची है. रिपोर्ट का दावा है कि ग्लोबल रैंकिंग में चीन के इंश्योरेंस ब्रांड आगे रहे हैं. डेनमार्क की बीमा कंपनी ट्रिग (Tryg) की ब्रांड वैल्यू में भी 66 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है और इसने 1.6 अरब डॉलर का आंकड़ा छू लिया है.

    Also Read: चेन्नई: खाने के बर्तन में फंसा 18 महीने के बच्चे का सिर

    भारतीय जीवन बीमा कंपनियों के वित्त वर्ष 2023 में प्रीमियम और वेतन में वृद्धि

    एलआईसी इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में 39,090 करोड़ रुपये पहले साल के प्रीमियम के तौर पर हासिल किए थे. इसके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस को 15,197 करोड़ रुपये और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस को 10,970 करोड़ रुपये का न्यू बिजनेस प्रीमियम हासिल हुआ था. भारत सरकार ने हाल ही में एलआईसी के कर्मचारियों की वेतन 17 फीसदी बढ़ाई थी. 9 फरवरी, 2024 को एलआईसी के शेयरों ने अपना ऑल टाइम हाई आंकड़ा 1175 रुपये छुआ था.

    Also Read: ईडी ने छापा मार, वाशिंग मशीन से जब्त किए 2.54 करोड़ रुपये

    Share With Your Friends If you Loved it!