• Sat. Nov 23rd, 2024

    ‘पीएम खुद इस केस को मॉनिटर कर रहे थे लेकिन…’ CBI चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहीं होने पर बोले केजरीवाल

    दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम न होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.  केजरीवाल ने कहा,  ‘पीएम पर्सनली इस केस को मॉनिटर कर रहे थे, पीएम पर्सनली सीबीआई, ईडी डायरेक्टर से मिलते थे उन्होंने निर्देश दिया था कि कुछ भी करो मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करो. लेकिन सारी जांच के बावजूद ये मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं जुटा पाए.’ 

    गौरतलब है कि बीजेपी ने शराब नीति में कथित घोटाले को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश थी और सिसोदिया पर गंभीर आरोप भी लगाए थे लेकिन चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम न होने से आप अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है.

    अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ कल (शुक्रवार) सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है तथाकथित शराब घोटाले में और उस चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है, तो एक तरह से सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को क्लीनचिट दे दी.’  उन्होंने कहा, ‘सीबीआई, ईडी के लगभग 800 अफसर पिछले चार महीनों से इस केस पर काम कर रहे हैं. इन अफसरों को एक ही काम दिया गया था कि कुछ भी करो मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत लेकर आओ, मनीष सिसोदियो को गिरफ्तार करना है. कल की चार्जशीट से साबित हो गया है कि उन्हें मनीष सिसोदिया के खिलाफ रत्ती भर भी सबूत नहीं मिल पाया.’

    सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘हमारी जांच तो पीएम जिंदगी भर कराएंगे जब तक हम जिंदा है जांच चलती रहेगी. 2015 में जब से हमारी सरकार बनी थी तब से जांच जारी है. लेकिन आज तक इन्होंने जो भी जांच कराई है उसमें रत्ती भर भी सबूत हमारे खिलाफ नहीं मिला.’

    सीबीआई की चार्जशीट में किनके नाम हैं

    बता दें सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में दो गिरफ्तार व्यापारियों समेत सात आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को अदालत में अपना पहला चार्जशीटदाखिल किया. अधिकारियों बताया कि चार्जशीटमें दो गिरफ्तार व्यापारियों के अलावा जिनके नाम हैं उनमें एक समाचार चैनल के प्रमुख, हैदराबाद निवासी एक शराब कारोबारी, दिल्ली निवासी एक शराब वितरक और आबकारी विभाग के दो अधिकारी शामिल हैं.

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम इस चार्जशीट में नहीं है जो सीबीआई द्वारा जांच अपने हाथों में लिये जाने के 60 दिनों के अंदर दाखिल किया गया है. सिसोदिया सीबीआई की एफआईआर में नामजद हैं.

    Share With Your Friends If you Loved it!