• Sat. Feb 1st, 2025

    बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी रह गई है कीमत

    LPG

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगी। इसके पहले, सरकार ने एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में मामूली कमी की है, जो आज से लागू हो गई है। अब दिल्ली में यह सिलेंडर 1797 रुपये का मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1804 रुपये थी, यानी इसमें 7 रुपये की कटौती की गई है। यह लगातार दूसरे महीने 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत में गिरावट है। हालांकि, 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    19 किलो वाले “हलवाई सिलेंडर” की कीमत में नई कटौती

    19 किलो वाले सिलेंडर को हलवाई सिलेंडर भी कहा जाता है। आज की कटौती के बाद अब कोलकाता में इसकी कीमत 1907 रुपये, मुंबई में 1749.50 रुपये और चेन्नई में 1959.50 रुपये रह गई है। इससे पहले 1 जनवरी को भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई थी जबकि 1 दिसंबर को इसकी कीमत में बढ़ोतरी हुई थी। पिछले साल बजट के दिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14 रुपये का इजाफा हुआ था।

    हालांकि घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया गया है। आखिरी बार इसकी कीमत 1 अगस्त को बदली थी। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में इसकी कीमत 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है। साथ ही पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी देती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कितनी रह गई है कीमत”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *