• Wed. Jan 22nd, 2025

    जल्द ही QR कोड के साथ आएंगे LPG सिलेंडर, बनेगा आधार कार्ड!

    एलपीजी सिलेंडर से गैस चोरी रोकने के लिए सरकार उसका आधार कार्ड बनवा रही है. आप चौंक तो नहीं गए? दरअसल, सरकार सभी गैस सिलेंडर को क्यूआर कोड से लैस कर रही है। इससे उस गैस सिलेंडर की ट्रैकिंग आसान हो जाएगी। बस इसी से गैस चोर पकड़े जाएंगे। इसकी जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी. उन्होंने कहा कि ये ही गैस सिलेंडर का आधार बनेगा. ये असली आधार कार्ड नहीं है क्योंकि यह तो इंसानों का बनता है, लेकिन है कुछ-कुछ आधार कार्ड जैसा ही.

    हरदीप सिंह पुरी ने क्या कहा जानिए

    केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार कहा कि एलपीजी सिलेंडर जल्द ही क्यूआर कोड के साथ आएंगे जो घरेलू सिलेंडर को रेगुलेटेड करने में मदद करेंगे। कोड आधारित ट्रैक एंड ट्रेस पहल चोरी के मुद्दों को हल करने और सिलिंडरों के बेहतर इन्वेंट्री मैनेजमेंट को ट्रेस करने और सुनिश्चित करने के लिए बढ़ावा देगी। अगले 3 महीने में क्यूआर कोड वाले घरेलू एलपीजी गैस के सिलेंडर देशभर में मिलने लगेंगे.

    क्यूआर कोड के जरिए मिल जाएगी डिटेल

    क्यूआर कोड की मदद से घरेलू एलपीजी के ग्राहक बहुत आसानी से यह पता कर सकेंगे कि उनके घर पहुंचने वाले एलपीजी सिलेंडर की बॉटलिंग किस प्लांट में हुई. उसका डिस्ट्रीब्यूटर कौन है. वगैरह-वगैरह. इंडियन ऑयल के मुताबिक, क्यूआर कोड एक तरीके से हर एलपीजी सिलेंडर का आधार कार्ड होगा. इससे एलपीजी सिलेंडर की बॉटलिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक की प्रक्रिया पारदर्शी होगी.

    Share With Your Friends If you Loved it!