• Mon. Nov 25th, 2024

    लखनऊ में शॉर्ट सर्किट से गैस सिलेंडर में हुआ विस्फोट, 3 बच्चियों समेत 5 की मौत

    cylinder blast

    काकोरी कस्बे में रहने वाले मुशीर के घर में शॉर्ट सर्किट की वजह से दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन बच्चियों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात को काकोरी के हाता हजरत साहब इलाके में दो मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसके चलते सिलेंडर में धमाका हुआ. इस दुर्घटना में दंपति समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें मासूम बच्चे भी शामिल थे.

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि काकोरी कस्बे के हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली (50) जरदोजी का काम करते हैं. मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई. आग लगने के कुछ ही मिनट बाद सिलेंडर में तेज धमाका हुआ. जब तक मकान के भीतर के लोग बाहर निकल पाते तब तक आग पूरे मकान में फैल गई.

    Also Read: Karnataka govt announces Rs 4 lakh compensation for acid attack victims

    सिलेंडर ब्लास्ट के शिकारों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया

    इस सिलेंडर ब्लास्ट मामले पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी एक पोस्ट किया गया है. सीएम योगी के हैंडल से किए गए पोस्ट में उन्होंने लिखा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में सिलेंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है व शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.”

    Also Read: बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में ISIS से संबंधित परिणाम का खुलासा

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आग में परिवार के नौ लोग जल गए. अधिकारी के अनुसार इन लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां मुशीर (50 वर्ष), उनकी पत्नी हुस्ना बानो (45), उनकी भतीजी राइया (5) और भांजियों हिबा (2) तथा हुमा (3) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

    उन्होंने कहा कि घायल हुए चार अन्य लोगों का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है जहां इनकी हालत गंभीर बतायी जाती है. इनमें इशा (17), लकाब (21), अमजद (34) और अनम (18) हैं. स्थानीय पुलिस बल व दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    Also read: सिर्फ 150 रुपए में बनाया था प्रोजेक्ट…अब NASA जाएगा छोटे से गांव का उत्कर्ष

    Share With Your Friends If you Loved it!